रायपुर @ खबर बस्तर। भाजपा नेताओं द्वारा दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के खिलाफ की गई शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने बस्तर कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने सीईओ सुब्रत साहू से मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने दंतेवाड़ा उप चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
भाजपा नेताओं ने कलेक्टर वर्मा को सीएम भूपेश बघेल का करीबी रिश्तेदार बताते हुए उनके दंतेवाड़ा में रहते स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं होने का आरोप लगाया गया था।
निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा गया था कि कलेक्टर वर्मा उपचुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन को लेकर गंंभीर नहीं है। नामांकन के आखिरी दिन दंतेवाड़ा के मंदिर प्रांगण में हुई कांग्रेस की चुनावी सभा को लेकर भी वे मौन रहे। ऐसे में उप चुनाव के दौरान उनका कलेक्टर के पद पर बने रहना उचित नहीं है।
इस बारे में सीईओ सुब्रत साहू ने मीडिया से कहा कि शिकायत को लेकर बस्तर कमिश्नर से रिपोर्ट मांगा गया है। कमिश्नर तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट आयोग को देंगे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।