#चुनाव ड्यूटी में #तैनात SSB #जवान ने #खुद को मारी #गोली, #इलाज के #दौरान हुई #मौत
कांकेर @ खबर बस्तर। बस्तर में तैनात सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आत्मघाती कदम उठाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कांकेर जिले का है, जहां सशस्त्र सुरक्षा बल (SSB) के एक जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि उक्त जवान की ड्यूटी पंचायत चुनाव के मतदान में लगी थी। इसी दौरान सोमवार की दोपहर उनसे यह खौफनाक कदम उठा लिया। जवान ने खुदकुशी क्यों की, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
जानकारी के मुताबिक, अंतागढ़ क्षेत्र के नवागांव की यह पूरी घटना है। कोडांगाव जिले के फरसगांव निवासी एसएसबी के जवान जयकुमार नेताम ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली।
ये खबर पढ़ें…
ट्रेन को डिरेल करने नक्सलियों ने कर रखी थी पूरी प्लानिंग, चालक की सूझबूझ से टला हादसा, बाल-बाल बचे मुसाफिरhttps://t.co/T4i1PxWsm6
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 3, 2020
बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इसके बाद सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जयकुमार ने अपनी सर्विस राइफल कनपटी पर सटाकर गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में जयकुमार को अंतागढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। मृत जवान एसएसबी की 28वीं बटालियन में तैनात था।
ये खबर पढ़ें…
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी मतदान कराने का आरोप… ट्वीट कर कहा- ‘लोकतंत्र को मजाक बना रखा है’@mlagagda https://t.co/k9Nd5jUt35
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 3, 2020
बता दें कि बस्तर में इस तरह के मामले अचानक बढ़ गए हैं। दो दिन पहले शनिवार को बीजापुर जिले के फरसेगढ़ में सीएएफ के एक जवान ने अपने साथी जवानों पर गोलियां दाग दी थी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। ऐसी ही वारदात दिसंबर 2019 में नारायणपुर में भी हो चुकी है।
Note: यह एक ब्रेकिंग न्यूज है… खबर की विस्तृत जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी !
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।