अत्याधुनिक ‘स्नाइपर राइफल’ से होगा लाल आतंक से मुकाबला… नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को मिलेगा खास हथियार, अंधेरे में भी लगा सकेंगे अचूक निशाना
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुकाबले के लिए अत्याधुनिक ‘स्नाइपर राइफल’ का इस्तेमाल किया जाएगा। नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवान जल्द ही इस अत्याधुनिक वैपन से लैस होंगे।
दरअसल, नक्सलियों से निपटने के लिए इस हथियार को मंगाने की कवायद चल रही है। इससे लैस होने के बाद सुरक्षा बल के जवानों को न सिर्फ दिन में, बल्कि रात के अंधेरे में भी नक्सलियों से मुकाबला करने में आसानी होगी।
स्नाइपर राइफल के इस्तेमाल से रात के समय सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ करना बेहद आसान होगा। फिलहाल ऐसे 100 स्नाइपर राइफल जवानों को उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है। बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद हथियार मंगाने की प्रक्रिया चल रही है।
अंधेरे में टारगेट करना आसान
इस वैपन की खासियत यह होगी कि अंधेरे में भी करीब आधा किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन पर जवान अचूक निशाना साध सकेंगे। इसमें पॉवरफुल दूरबीन लगा होता है, जिसकी मदद से जवान न सिर्फ टारगेट को देख सकेंगे, बल्कि उन्हें धराशायी भी कर सकेंगे।
जानकारों के मुताबिक स्नाइपर राइफल लंबी दूरी और नजदीकी लड़ाई में बेहद कारगर होता है। इस हथियार में रात के अंधेरे में टारगेट को साफ देखने की क्षमता होती है, जिससे आसानी से टारगेट पर गोली चलाई जा सकती है।
आपको बता दें कि नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को सर्चिंग के दौरान घने जंगलों, पहाड़ों व दुर्गम इलाको में जाना होता है। जवान जब जंगलों में पहुंचते हैं तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि इसके मुकाबले नक्सली ज्यादा मुफीद जगह पर होते हैं। ऐसे में जवानों को नुकसान की ज्यादा आशंका रहती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।