SP ने 2 पुलिसवालों को किया सस्पेंड… PhonePe पर रिश्वत लेना पड़ा भारी, शराब पीकर ड्यूटी करने वाला सिपाही निलंबित
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता पाए जाने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर एसपी संतोष सिंह को थाना चकरभाठा में पदस्थ आरक्षक योगेश साहू द्वारा अवैध रूप से फोन-पे के माध्यम से पैसा लेने की शिकायत मिली थी, जो जांच में सही पाया गया।
इसी तरह थाना सरकंडा के आरक्षक मोरज सिंह ध्रुव को ड्यूटी के दौरान शराब सेवन किया पाए जाने पर निलंबित कर लाईन अटैच किया गया है। आरोपी आरक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा देर रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण में मोपका चौकी के एक आरक्षक संतोष राठौर को ड्यूटी दौरान सोते पाए जाने पर लाईन अटैच किया है।
‘कॉप आफ द मंथ’ चुने जाएंगे कर्मचारी
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मी दंडित हो रहे हैं। वहीं बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी ‘कॉप आफ द मंथ’ चुने जाएंगे।
बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
Read More :-
अवकाश की घोषणा: मार्च में स्कूलों की छुट्टी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल!https://t.co/j70RSDIHxE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 24, 2023
एसपी ने दो टूक कहा है कि जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा। वहीं अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।