SP ऑफिस में कोरोना की दस्तक, हेड कॉन्स्टेबल निकला पॉजिटिव… कार्यालय किया गया सील
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण रोके नहीं रूक रहा। रोज सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।
दरअसल, कोरोना वायरस ने रायपुर एसपी ऑफिस में भी दस्तक दे दी है। यहां एक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खबर है कि तबीयत खराब होने पर प्रधान आरक्षक ने दो दिन पहले ही कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें उसके पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
Read More:
बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम: 35 नए पॉजिटिव मरीज मिले… कोरोना का गढ़ बना संभाग का सबसे छोटा जिला, हफ्ते भर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार https://t.co/mDqSP6drZf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 16, 2020
रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि एसपी दफ्तर के ओएम शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। वहीं एहतियातन 17 से 20 जुलाई तक चार दिनों के लिए कार्यालय को सील कर दिया गया है।
Read More:
नक्सलियों ने कोरोना संकट पर पहली दफे जारी किया बयान… कोविड वॉरियर्स की तारीफ की और कहा, हाॅट स्पाॅट तक ही सीमित हो लाॅकडाउन https://t.co/e9Vh7CyKhl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 15, 2020
रायपुर के 5 थाने सील
बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल, जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 509 एक्टिव केस हैं। वहीं इस महामारी ने शहर के कई पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना संक्रमण के चलते शहर के 5 थाने अब तक सील हो चुके हैं। इनमें तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल है।
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। शहर में हर रोज कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोविड 19 के कुल 197 नए मामले सामने आए हैं। यह पहला मौका है जब प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 के करीब जा पहुंची है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।