Sony PlayStation Portal Hacked by Google Engineers: जरा सोचिए, आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के अपने प्लेस्टेशन पोर्टल पर पुराने PSP गेम्स खेल सकतें है।
जी हां, गूगल के कुछ इनोवेटिव इंजीनियरों ने मिलकर सोनी के नए प्लेस्टेशन पोर्टल को हैक कर लिया है, जिससे अब इस हैंडहेल्ड डिवाइस पर PSP के गेम्स आसानी से चलने लग गए हैं।
बता दें, प्लेस्टेशन पोर्टल को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी एक खामी यह थी कि यह सिर्फ PS5 कंसोल से गेम्स को स्ट्रीम कर पाता था। न तो इसमें कोई इन-बिल्ट गेम्स थे और न ही सोनी की अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस के गेम्स खेले जा सकते थे।
लेकिन अब गूगल के क्लाउड वल्नरेबिलिटी रिसर्चर एंडी न्गुयेन और उनके साथी सुरक्षा इंजीनियर कैले स्वेनसन ने मिलकर इस डिवाइस में एक खामी ढूंढ निकाली है।
उन्होंने PPSSPP एम्यूलेटर को पोर्टल पर चलाने का जुगाड़ कर लिया है, जिससे अब आप वाई-फाई के बिना ही PSP के शानदार गेम्स जैसे ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 3 का मजा ले सकते हैं।
After more than a month of hard work, PPSSPP is running natively on PlayStation Portal. Yes, we hacked it. With help from xyz and @ZetaTwo pic.twitter.com/AXuRROo6Ip
— Andy Nguyen (@theflow0) February 19, 2024
हालांकि अभी सिर्फ ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 3 चलने की ही तस्वीर सामने आई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही और भी PSP गेम्स को पोर्टल पर चलाया जा सकेगा।
बता दें कि न्गुयेन पहले भी PS4 और PS5 के कई एक्सप्लॉइट ढूंढ चुके हैं और उनकी मई में एक नए PS4 एक्सप्लॉइट के बारे में भी बात करने वाले हैं।
लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि फिलहाल इस हैक को पब्लिक में रिलीज करने की कोई योजना नहीं है। न्गुयेन का कहना है कि इसमें अभी और भी काफी काम बाकी है।
हालांकि, अगर भविष्य में इसे रिलीज किया जाता है, तो यह प्लेस्टेशन पोर्टल की क्षमता को काफी बढ़ा देगा। आप न सिर्फ पुराने PSP गेम्स खेल पाएंगे, बल्कि एंड्रॉयड गेम्स और अन्य सॉफ्टवेयर भी चला सकेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।