मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर, जवानों को मिली बड़ी कामयाबी
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
इस एनकाउंटर में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। जवानों की टीम ने मौके से मृत नक्सलियों के शव के साथ ही हथियार भी बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ताड़मेटला एवम दूलेड के जंगलों में जगरगुंडा एरिया कमेटी के 10 से 12 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी।
इस इनपुट के आधार पर डीआरजी, जिला बल एवं सीआरपीएफ 223 बटालियन की ज्वाइंट पार्टी सर्चिंग आपरेशन पर रवाना की गई थी।
सर्चिंग अभियान के दौरान दिनांक 05/09/2023 की सुबह करीब 06 बजे जैसे ही पुलिस पार्टी ताड़मेटला-दूलेड के जंगलों में पहुंची, वहां पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
नक्सलियों के इस हमले का जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और तत्काल पोजीशन लेकर आत्म सुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की।
काफी देर तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। इसी बीच जवानों को अपने ऊपर भारी पड़ता देख जंगलों की आड़ लेकर नक्सली भाग खड़े हुए।
इधर, मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों की टीम ने घटना स्थल पर सर्चिंग शुरू की और मौके से 02 पुरुष नक्सलियों का शव बरामद किया।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के अंतर्गत नक्सली मिलिशिया कैडर सोढ़ी देवा पिता जोगा निवासी ताड़मेटला और रवा देवा पिता बंडी निवासी ताड़मेटला के रूप में हुई है। दोनों पर 01-01 लाख का इनाम घोषित है।
इन वारदातों में शामिल थे मृत नक्सली
मुठभेड़ में मारे गए दोनो नक्सलियों पर चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंर्तगत दिनांक 28/06/23 को शिक्षादूत कवासी सुक्का एवम वर्तमान उप सरपंच ताड़मेटला पंचायत माड़वी गंगा की हत्या और दिनांक 31/08/23 मिनपा के पास कोरसा कोसा की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या जैसे अपराध में संलिप्तता हैं।
मौके से ये सामान बरामद
घटनास्थल से एक नग 12 बोर डबल बैरल राइफल और 01 नग पिस्टल बरामद हुआ है। एनकाउंटर के बाद इलाके की गहन सर्चिंग की जा रही है। पुलिस पार्टी के मौके से वापस लौटने के बाद मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी मिलने की बात कही जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।