कांकेर @ खबर बस्तर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता दादू सिंह कोरटिया हत्या कांड मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। इस जांच टीम में जिला पुलिस के आला अधिकारी शामिल किए गए हैं।
कांकेर पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल ध्रुव ने एसआईटी के गठन के साथ ही इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी देने वालों को ₹ 5000 नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।
बताया गया है कि इस बारे में सूचना स्वयं आकर अथवा गोपनीय तरीके से भी दी जा सकती है। वहीं पत्र के माध्यम से भी आरोपियों के बारे में पुलिस को सूचना दी जा सकती है।
बता दें कि बीते महीने 27 अगस्त को दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के कोंडेगांव में आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह कोरटिया (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर नक्सली पर्चे भी मिले थे जिसमें कश्मीर में धारा 370 हटाने का विरोध किया गया था।
इन पर्चों में उल्लेखित था कि भाजपा और आरएसएस की गतिविधियां आदिवासी और दलित विरोधी हैं। संघ कार्यकर्ता दादू सिंह कोरटिया ऐसे संगठन से जुड़कर अपनी गतिविधियां चला रहा था। इसलिए यह सजा दी गई है। पर्चे में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं को धमकी भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
गौरतलब है कि इस हत्याकांड में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या में 8-10 अन्य आरोपी भी हैं, जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।