के. शंकर @ सुकमा। आगामी 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में उपचुनाव होना है और इससे ठीक पहले दक्षिण बस्तर में बाहरी राज्यों से नक्सलियों के एकत्रित होने के संकेत मिल रहे हैं। इस बात की पुष्टि सुकमा में हुए मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों के पास से बरामद हथियार से हुई है।
यह भी पढ़ें : स्पाइक होल में गिरकर घायल हुआ माओवादी, DRG के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, पेश की नज़ीर
इस बारे में जानकारी देते एसपी शलभ कुमार सिन्हा बताते हैं कि मृत नक्सलियों के साथ मिले इंसास रायफल की हमने अपने रिकार्ड में मिलान की है। इस पड़ताल में पता चला है कि उक्त रायफल छत्तीसगढ़ का नहीं है, बल्कि किसी दूसरे राज्य का हो सकता है।
एसपी ने कहा— ‘इस हथियार को नक्सलियों ने किसी अन्य राज्य से लूटा होगा और फिर इस्तेमाल किया होगा। जैसा कि हमको डाउट था कि कोई बाहर की पार्टी आकर यहां काफी दिन से रूकी होगी। उस दिन भी बाहरी पार्टी के साथ मुठभेड़ हुआ। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारी जो आशंका थी वो सही है।’
बता दें कि शनिवार को सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके में हुए मुठभेड़ में डीआरजी के लड़ाकों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। इनके शवों के साथ पुलिस पार्टी ने हथियार भी बरामद किए थे। जिनमें से इंसास रायफल के बाहरी राज्य के होने की तस्दीक हुई है।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… बयानवीरों ने बढ़ाई मुसीबत !
सुकमा पुलिस के इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बता दें कि दक्षिण बस्तर का सुकमा और दंतेवाड़ा जिले का सरहदी इलाका नक्सलियों का सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है। इस इलाके में माओवादियों की आमदरफ्त होती रहती है। अब इस इलाके में बाहरी नक्सलियों की मौजूदगी की खबर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाने वाली है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।