CG: सीईओ ने निरीक्षण के दौरान मिली लापवाही के चलते तीन कर्मचारियों के खिलाफ जारी किया शो-कॉज नोटिस
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकार परिवर्तन के बाद जितने भी अधिकारी हैं वह सभी काफी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। लगातार हर दिन कुछ ना कुछ अधिकारियों की तरफ से आदेश या फिर कारवाई की जा रही है।
हाल ही में शासकीय योजनाओं के प्रगति के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा करने सीईओ (CEO) जितेंदर यादव (Jitendra Yadav) धरमजयगढ़ विकासखंड (Dharamjaigarh development block) के दौरे पर पहुंचे थे।
उन्होंने सबसे पहले पंचायत के आसपास के इलाके का भ्रमण किया और इसके बाद उन्होंने जनपद पंचायत सभागार में ब्लॉक के सभी पंचायत स्टाफ की बैठक आयोजित करके कार्यों को सही तरीके से करने के लिए कहा है।
इतना ही नहीं उन्होंने उन सभी कर्मचारियों (Employees) को सम्मानित किया है जो काफी अच्छा काम कर रहे थे उनके पिछले रिकार्ड के अनुसार उन्होंने समय पर पंचायत में अपनी एंट्री दाखिल की और समय रहते हुए अपने कामों का निपटारा भी किया।
इसके अलावा जिन कर्मचारियों का रिकॉर्ड खराब था और जो लगातार सरकारी कामों में काम चोरी करते हुए नजर आ रहे थे उनको भी फटकार लगाई गई है।
साथ ही सीईओ ने उन्हें सख्त हिदायत दी है कि वह लोग अपने कार्य शैली में जल्द से जल्द बदलाव लेकर आए।
वहीं काम में लापरवाही पर 3 रोजगार सहायक (Employment Assistant), 2 पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) और 2 तकनीकी सहायक को सीईओ की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है और उन्हें काम ना कर पाने के पीछे का कारण पूछा है।
इसके अलावा सीओ की तरफ से उन सभी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की गई है जो प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही है जैसे की स्वच्छता अभियान (Swachchhata Abhiyan) और प्रधानमंत्री आवास योजना।
प्रदेश के अंदर विकसित भारत संकल्प (Developed india Resolution) यात्रा चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य है कि सभी लोगों को जागरूक किया जा सके जो लोग अभी तक सरकार की किसी योजना से लाभान्वित नहीं हो पाए हैं तो उनको उस योजना से लाभान्वित करना।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।