दंतेवाड़ा ब्रेकिंग: कोरोना के चलते 31 मार्च तक बंद रहेगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश… इन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है। इसके संक्रमण का ग्राफ रोज बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में Covid-19 का पॉजिटिव केस सामने आने के बाद इससे निपटने सरकार कई सख्त कदम उठा रही है।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आगामी 31 मार्च तक सभी दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में अत्यावश्यक सेवाओं को इससे दूर रखा गया है।
Read More:
सुकमा ब्रेकिंग: नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 5 जवानों के घायल होने की खबर, एक माओवादी भी मारा गया, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं! https://t.co/5SQrjvPGDD
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 21, 2020
आदेश में कहा गया है कि WHO के अनुसार कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है, जो पूरी दुनिया में कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले रही है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तथ्य परिलक्षित है कि कोरोनावायरस के संपर्क से पीड़ित संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है।
ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय पर अमल किया जाए। लिहाजा सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं समस्त हाट बाजार को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 या आगामी आदेश तक अनिवार्य रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
ये सेवाएं जारी रहेंगी
सरकारी आदेश में सब्जी, फल, अनाज के ठेले, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, बैंकिंग सेवाएं, एटीएम, मीडिया संस्थान, पेयजल सुविधाएं, फायर ब्रिगेड, टेलिफोन व इंटरनेट सुविधाएं, होटल, राशन दुकान, डेली नीड्स्, मिल्क पार्लर व बेकरी समेत अन्य आवश्यक सेवाओं को इस पाबंदी से पृथक रखा गया है। इस अवधि में यह सभी संस्थाएं खुली रहेंगी।
Read More:
छत्तीसगढ़: सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी https://t.co/EcExNHlBmH
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 21, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।