बस्तर के इस इलाके में 28 अगस्त तक नहीं खुलेंगी दुकानें… डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने जारी किया आदेश
पंकज दाऊद @ बीजापुर। उसूर ब्लाॅक के मुख्यालय आवापल्ली में कुछ दुकानों को छोड़कर शेष व्यावसायिक प्रतिष्ठान 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। यहां कोरोना पाॅजीटिव केस निकलने के बाद प्रशासन ने ये निर्देश जारी किया है।
भोपालपटनम एसडीएम उमेश पटेल ने अपने अनुभाग में आने वाले उसूर ब्लाॅक के आवापल्ली बस्ती में 28 अगस्त तक दुकानों के खोलने पर पाबंदी लगा दी है। इस आशय का आदेश 19 अगस्त को उन्होंने जारी किया। पहले ऐसा ही आदेश 18 अगस्त तक प्रभावशील था।

हालांकि इसमें मेडिकल दुकानों, हरी सब्जी की दुकानों, पेट्रोल-डीजल पंप एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को छूट दी गई हैं। ये दुकानें खुली रहेंगी। एसडीएम उमेश पटेल ने एपेडेमिक डिसीज एक्ट 1897 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ये आदेश जारी किया है।
Read More:
जब बाढ़ में फंस गई ट्रक, ड्राईवर की लापरवाही से ग्रामीणों की खतरे में पड़ी जान… रेस्क्यू टीम ने इस तरह बचाया, देखिए VIDEO https://t.co/QEqZoWeLwU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 18, 2020
बताया गया है कि तहसीलदार उसूर को इसके सुपरविजन, जनपद सीईओ को निगरानी, थाना प्रभारी को गश्त एवं उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं बीएमओ को सेंपल कलेक्शन व होम क्वारंटीन कराने का आदेश दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आवापल्ली स्वास्थ्य केन्द्र के तीन कर्मी पहले ही एंटीजन टेस्ट में पाॅजीटिव पाए गए थे। इसके बाद एक रूरल मेडिकल असिस्टेंट को एक दिन पहले एंटीजन टेस्ट पाॅजीटिव पाया गया।
Read More:
बस्तर की इस आदिवासी छात्रा की मदद को सामने आए एक्टर सोनू सूद…ट्वीट कर लिखा— ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा।’ https://t.co/KHag6YHVY5
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
उसूर ब्लाॅक में अब तक 30 लोग आईटीपीसीआर पाॅजीटिव पाए गए जबकि 11 लोग एंटीजन टेस्ट पाॅजीटिव पाए गए हैं। उसूर ब्लाॅक के पामेड़ में सीआरपीएफ की 151 बटालियन के संक्रमित जवानों को हैदराबाद रेफर किया गया है। वहीं बासागुड़ा में भी सीआरपीएफ के चार जवान कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।