प्रदेश में अब सप्ताह में 6 दिन खुलेंगी दुकानें, भूपेश सरकार का बड़ा फैसला… रेड जोन और कंटेंनमेंट एरिया में नहीं मिलेगी कोई छूट
रायपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश में अब सप्ताह में 6 दिनों तक दुकानें खोली जा सकेंगी। इस आशय का निर्णय सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में सभी मंत्रीगण और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में दुकानों को अब सप्ताह में छह दिन खोलने का निर्णय लिया गया। हालांकि, सभी दुकानों और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की बंदिशें पहले की तरह ही लागू रहेंगी।
Read More:
छत्तीसगढ़ में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड: एक ही दिन में मिले 68 पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 300 के करीबhttps://t.co/YwIQyzdlOP
— IndiaKhabar (@IndiaKhabar24x7) May 26, 2020
बता दें कि सप्ताह में छह दिन दुकानें खुलने से वहां एक साथ होने वाली भीड़ से राहत मिलेगी। वहीं व्यवसायिक-व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने से रोजगार के साथ अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। बैठक में ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को भी शुरू करने के उपायों पर विचार किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में दीगर राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और समाज के सभी वर्गों को राहत देने के उपायों पर चर्चा की गई। लोगों की दिक्कतों का देखते हुए अब वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति तहसीलदार देंगे। अनुमति देने की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाया जा रहा है।
Read More:
BIG BREAKING: जगदलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, दिल्ली से लौटे युवक के संक्रमित होने की पुष्टि https://t.co/urFufuMOfP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 27, 2020
सरकार ने साफ किया है कि रेड जोन और कंटेंनमेंट एरिया में कोई छूट नहीं मिलेगी। भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार माल, सिनेमा घर, राजनैतिक सभाएं, सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध पूर्व की तरह ही जारी रहेगा।
क्वारेंटाइन सेंटर्स में होगी मनोरंजन की व्यवस्था
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में क्वारेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन के लिए टीवी, रेडियो आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों को तनाव कम करने मनोवैज्ञानिकों की सेवाएं भी लेने को कहा है। मुख्यमंत्री ने गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से क्वारेंटाइन सेंटर्स में योग या अन्य प्रेरक गतिविधियां संचालित करने के भी निर्देश दिए।
Read More:
नक्सल प्रभावित थानों के बदले गए प्रभारी, एसपी ने 12 निरीक्षकों का किया तबादला https://t.co/eGWIK9d10Z
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2020
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अब तक दो लाख 12 हजार प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया गया है। अब तक 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी हैं और 68 प्रस्तावित हैं। जिला कलेक्टरों को राज्य आपदा निधि से 18 करोड़ 20 लाख रूपए और मुसीबत में फंसे मजदूरों की सहायता के लिए करीब चार करोड़ रूपए राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले… बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, बस्तर, धमतरी व दंतेवाड़ा समेत 20 जिलों के बदले गए कलेक्टर…यहां देखिए पूरी ट्रांसफर लिस्ट https://t.co/R4GHXVj18T
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2020
बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, पीएचई गुरू रूद्रकुमार, मुख्य सचिव आरपी मण्डल व अपर मुख्य सचिव सीएम सुब्रत साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।