विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट लेकर शाहीन अफरीदी ने किया खुलासा, जानिए किसे मानते हैं बड़ा खिलाड़ी!
दोस्तों, यदि आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं तो कल खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान मैच जरूर देखा होगा।एशिया कप में खेले गए इस सुपरहिट मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत को शुरुआती दो झटके देकर भारत को बैक फुट पर धकेल दिया था।
अफरीदी ने शुरुआती ओवरों में ही विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट झटक कर टीम इंडिया की पारी को बिखेर दिया था। शाहीन की खतरनाक गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया सिर्फ 266 रन ही बना सकी। उन्होंने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए।
मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफरीदी ने बताया कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का विकेट बहुत ही अहम था।
दोनों ही विकेट लेने के बाद शाहिद अफरीदी ने अपनी खुशी जाहिर की। अफरीदी ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर भारत के चार खिलाड़ियों को पेवेलियन लौट दिया।
क्या योजना रही अफरीदी की रोहित को आउट करने के लिए
अफरीदी ने भारतीय पारी खत्म होने के बाद बताया कि कप्तान बाबर आज़म व कोच के साथ मिलकर उन्होंने यही रणनीति बनाई थी की नई बाल से शुरुआत में इंडिया को झटका दिया जाए। यह रणनीति सफल रही।
अफरीदी ने बताया कि वैसे तो सारे ही विकेट मेरे लिए एक समान है, लेकिन रोहित शर्मा का विकेट लेना काफी ज्यादा अहम रहा। रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक बार क्रीज पर टिकने के बाद 264 रनों का खुद ही अकेले विशाल स्कोर बना सकते हैं।
आईए जानते हैं कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। पहले विकेट के लिए बल्लेबाजी करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने संभल कर पारी की शुरुआत की।
जिसके बाद रोहित शर्मा ने 11 रन बना कर अफरीदी की बाल पर बोल्ड हो गए। वहीं दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच कुछ खास साझेदारी नहीं हुई। विराट कोहली ने दूसरा विकेट शाहिद अफरीदी को ही मात्र चार रनों के अपने निजी स्कोर पर दे दिया।
तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल के साथ तेज शुरुआत की, लेकिन उन्होंने भी अपना विकेट मैच 14 रनों के निजी स्कोर पर गंवा दिया। चौथा विकेट शुभमन के रूप में गिरा।
पांचवे विकेट के लिए इशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच अच्छी साझेदारी हुई। जिसमें ईशान किशन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की सलामी पारी खेली।
वहीं उनका साथ देते हुए हार्दिक पांड्या ने भी 87 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर भारत की पारी को संभाला। इन दोनों की ही इस पारी के वजह से भारत का स्कोर 266 रनों तक पहुंचा।
आईए जानते हैं क्या रहा मैच का नतीजा
भारतीय टीम की पारी खत्म होने के बाद मैदान पर पानी गिरने लगा जिसके कारण पाकिस्तान टीम की बैटिंग ही नहीं हुई। आखिरकार समय ज्यादा हो जाने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा, जिससे दोनों ही टीम को एक-एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा।
इसी के साथ पाकिस्तान टीम ने सुपर 4 में क्वालीफायर कर लिया है। वहीं भारत को 4 सितंबर को नेपाल से मैच खेलना है। यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो भारतीय टीम भी सुपर 4 में क्वालीफायर कर जाएगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।