स्कूल के टायलेट में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी‚ मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस… कंकाल के साथ मिला पायल और नेकलेस भी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले के गीदम थाना क्षेत्र में एक स्कूल के टायलेट में मंगलवार को महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल के साथ पायल और नेकलेस भी पाया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल में स्कूल का गेट भी बंद रहता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या करने के बाद स्कूल के टायलेट में शव को फेंका होगा या फिर वहीं महिला की हत्या कर दी गई होगी।
Read More:
दंतेश्वरी मंदिर में मिला काले सिर वाला दुर्लभ सांप… खासियत जानकर दंग रह जाएंगे आप ǃ https://t.co/Cwu6mGJ6tz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 9, 2021
जानकारी के मुताबिक‚ यह पूरी घटना गीदम के पास ही स्थित बोरपदर मिडिल स्कूल की है। इन दिनों स्कूल कैंपस में पेड़ के नीचे ही मोहल्ला क्लास चल रही है। मंगलवार की दोपहर एक बच्चा स्कूल में पीछे की ओर बने टॉयलेट में गया था। वहां महिला का कंकाल पड़ा देख बच्चा घबरा गया और उसने टीचर को इसकी जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टायलेट में जाकर देखा तो मौके पर अज्ञात महिला का कंकाल पड़ा मिला। महिला का कंकाल करीब तीन माह पुराना बताया जा रहा है। कंकाल पर पायल, सलवार और गले में नेकलेस पाया गया है। बहरहाल‚ गीदम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़िए…
अंडरगारमेंट धोने से किया इंकार‚ साहब ने भेजा नोटिस… हेड कांस्टेबल ने जवाब दिया– ‘नहीं धो सकता‚ मेरे आत्मसम्मान को चोट लगती है’ https://t.co/O4kA3NxipG
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 18, 2021
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही स्कूल में तालाबंदी थी। तब से यहां लोगों की चहलकदमी भी बंद थी। करीब हफ्तेभर पहले ही स्कूल को खोला गया और पेड़ के नीचे मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है। हालांकि‚ इस दौरान भी किसी को टॉयलेट में शव पड़े होने का पता नहीं चल सका।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।