सड़क किनारे महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका !
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी मच गई। सड़क किनारे जंगल में शव पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, होली के दूसरे दिन शनिवार को माकडी इमली मोड़ से कोकडी जाने वाले मार्ग पर एक महिला का शव मिला है। शव का काफी हिस्सा जला हुआ था। जिससे महिला के जलकर मरने की आशंका है।
सड़क किनारे शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही कांकेर एसडीओपी चित्रा वर्मा पुलिस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की गई। कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
ग्रामीण इलाके में महिला का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल मृतिका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट खंगाल रही है, ताकि महिला की पहचान की जा सके।
हत्या की आशंका !
अज्ञात महिला की अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। अंदाजा लगाया जा रहा कि किसी ने महिला की हत्या कर यहां लाकर पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की है। लेकिन सड़क से लगा क्षेत्र होने के कारण हत्यारा डरकर शव को अधजली हालत में ही छोड़कर फरार हो गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।