छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटी भी निकले संक्रमित
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। खासकर राजधानी रायपुर को इस महामारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। यहां कोरोना के आंकड़े लगातार डरावने होते जा रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स भी अब इसके चपेट में आते जा रहे हैं।
शनिवार को प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर ADG आरके विज की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस अफसर व परिजनों को कोरोना होने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।
Read More:
बास्ता के शौकीनों को मारना पड़ेगा अपना शौक..! वन महकमे ने इसे काटने व बिक्री पर सख्ती से लगाई रोक… बाजारों से गायब हुआ बास्ता https://t.co/dSaOxHBlxH
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 25, 2020
बता दें कि एक हफ्ते के भीतर प्रदेश के दो सीनियर पुलिस अधिकारी कोरोना के शिकार हो चुके हैं। हाल ही में डीआईजी ओपी पॉल को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। वहीं अब एडीजी आरके विज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।
Thank you so much Dipanshu @ipskabra for your wishes. We all are asymptomatic..so nothing to worry. You all also take care of yourselves. Thanks again. https://t.co/6CKYWwC0lh
— RK Vij, IPS (@ipsvijrk) July 25, 2020
गौरतलब है कि राजधानी के पॉश इलाके शांति नगर में आरके विज का बंगला है, इसी क्षेत्र में प्रदेश के कई मंत्री और आला अफसरों के भी बंगले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनके संपर्क में आए कई नामचीन लोगों को क्वारेंटाइन होना पड़ सकता है।
Read More:
अस्थायी गौठान में दम घुटने से 50 गायों की मौत, दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप https://t.co/AAOiKoFsbP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 25, 2020
बता दें कि एडीजी आरके विज नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठते हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद से वे घर पर ही हैं। इससे पहले तक वे पीएचक्यू ड्यूटी पर जा रहे थे। ऐसे में खबर है कि एडीजी के संपर्क में रहे कई अधिकारियों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
एडीजी ने की ये अपील
एडीजी आरके विज ने कोरोना संक्रमित होने के बाद कहा है कि उनमें व घर वालों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, इसके बावजूद रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एडीजी ने सभी लोगों से स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Read More:
बस्तर के इस जिले में 27 जुलाई से रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन… सभी दुकानें व साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे, मटन-चिकन की बिक्री पर भी प्रतिबंध… जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ! https://t.co/A1R3mb36qK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 25, 2020
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोरोना को लेकर जरा सी भी लापरवाही न बरतें। क्योंकि अधिकांश लोगों में इसके लक्षण नहीं दिख रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
Read More:
ये लकड़ी नहीं गोबर है ! पंजाब से मंगाई मशीन से गोबर को मिल रही नई शक्ल, जानिए क्या-क्या उपयोग होंगे इसकेhttps://t.co/LmZsx6Dj2t
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 25, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।