#पहाड़ी में #नर_कंकाल देख #श्रद्धालुओं के उड़े #होश, मचा #हडकंप!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। महाशिवरात्रि के मौके पर पहाड़ी में भोलेनाथ के दर्शन करने गए भक्त उस वक्त सन्न रह गए जब वहां एक नर कंकाल पड़ा मिला। घटना दंतेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, उर्रेपाल के पहाड़ी में यह नर कंकाल नाले के पास देखा गया। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु भगवान शंकर और गणेश की प्रतिमा के दर्शन करने पहाड़ी पर गए थे। इस दौरान यहां नर कंकाल देख लोगों के होश उड़ गए।
ये खबर पढ़ें…
मवेशी चराने जंगल गए लोगों पर भालू ने किया हमला, स्कूली छात्र व बुजुर्ग की मौत, दो गंभीर https://t.co/J0Bjmc435c
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 16, 2020
मौके पर झाड़ियों में पड़े नर कंकाल के शरीर पर पेंट, शर्ट व जूते सही सलामत हैं जबकि शव पूरी तरह गल चुका है। हालांकि, यह नर कंकाल किसका है, इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत पुलिस में नही की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर भांसी पुलिस ने मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी है। नर कंकाल के कपड़ों से मृतक के बाहरी युवक होने की आशंका जताई जा रही है।
ये खबर पढ़ें…
नक्सलियों ने सड़क निर्माण करवा रहे मुंशी की हत्या की, बाइक भी फूंक डाला https://t.co/3gmwv27L6A
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 21, 2020
मृतक की मौत कैसे हुई और नर कंकाल पहाड़ी पर कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय है। बहरहाल, पुलिस इन सारे पहलुओं के आधार पर विवेचना कर रही है।
Update: घड़ी और कपड़ों से हुई शिनाख्त
अभी मिल रही खबर के मुताबिक, कंकाल के कपड़ों व हाथ घड़ी से मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक का नाम पोरोकमेली निवासी चतुर सिंह बताया जा रहा है। वह एनएमडीसी का रिटायर्ड कर्मचारी था। उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। इधर, पुलिस कंकाल को फारेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।