दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए चल रहे शांतिपूर्ण मतदान के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कटेकल्याण इलाके में जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों की एक साजिश को नाकाम किया है। दरअसल, माओवादियों ने वोटिंग में व्यवधान डालने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे बीडीएस की टीम ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
बताया जा रहा है कि कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली पोलिंग बूथ के नजदीक जवानों ने आईईडी बरामद किया है। माना जा रहा है कि मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया था। समय रहते जवानों ने इसे खोज निकाला और एक बड़े हादसे को टाल दिया।

दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते बताया कि उपचुनाव के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। बीडीएस की टीम ने आईईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। वहीं घटनास्थल के आसपास सर्च आपरेशन तेज कर दिया गया है।

Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
जानकारी के मुताबिक कटेकल्याण इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग कर रहे थे। इस बीच परचेली-चिकपाल रोड़ पर जवानों ने आईईडी बरामद किया। हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची बीडीएस की टीम ने समय पर इसे डिफ्यूज कर दिया। बताया जा रहा है कि मतदान को प्रभावित करने नक्सलियों ने ये आईईडी प्लांट किया था।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।