दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा-कटेकल्याण मार्ग पर पुल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 60 किलो वजनी विस्फोटक को बरामद किया है। उपचुनाव के दौरान जवानों व नेताओं को निशाना बनाने माओवादियों ने इसे प्लांट कर रखा था, जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
नक्सलियों ने इस विस्फोटक को बड़े ही शातिराना तरीके से पुल में प्लांट कर रखा था। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि विस्फोटक को पुल के पिलर को काटकर लगाया गया था। विस्फोटक को छिपाने के लिए ऊपर से प्लास्टर भी कर दिया गया।
मौके से बरामद विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि पुल के ऊपर से गुजरने वाले 3-4 भारी वाहनों को भी उड़ाने के लिए काफी था। गनीमत रही कि इसे समय रहते ट्रेस कर लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
एसपी डॉ पल्लव के मुताबिक मेटापाल क्षेत्र में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कई दिनों से पुलिस को जानकारी मिल रही थी। अंदेशा यह भी था कि उपचुनाव के दौरान नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस इनपुट के आधार पर क्षेत्र में जवान लगातार सर्चिंग कर रहे थे।
इस दौरान शनिवार को मेटापाल-गाटम के बीच नदी के ऊपर बने पुल के नीचे कुछ संदिग्ध होने की सूचना मिली। इस पर जवानों को भेजकर सर्चिंग की गई तो मौके पर आईईडी प्लांट होने का खुलासा हुआ। मौके से जवानों ने विस्फोटक, वायर, जिलेटिन की छड़ों सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इसी इलाके में थी रमन सिंह की सभा
बता दें कि जिस इलाके में यह विस्फोटक मिला है, वहां पूर्व सीएम रमन सिंह चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले थे। मेटापाल में उनकी चुनावी सभा थी। सड़क मार्ग से उन्हें यहां पहुंचना था लेकिन सुरक्षागत कारणों से उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, सीएम भूपेश बघेल ने वहां हेलीकाप्टर से पहुंच कर सभा की थी। बीजेपी ने इसे मुद्दा भी बनाया था।
- यह खबर आपको पसंद है तो इसे Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।