के शंकर @ सुकमा। सारकेगुड़ा मामले को लेकर नक्सलियों का बड़ा बयान सामने आया है। दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर हत्याकांड में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है।
नक्सली लीडर ने प्रेस नोट में कहा है कि सारकेगुड़ा मामले में पुलिस द्वारा किए गए नरसंहार को लेकर सरकार द्वारा गठित जांच आयोग की देर से ही सही, लेकिन सही रिपोर्ट आई है। इस हत्याकांड में लिप्त पुलिस अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव का कहना है कि न्यायोचित विस्थापन विरोधी संघर्षों को दबाने में भाजपा हो या कांग्रेस सरकार हो कोई अंतर नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही ताड़बल्ला, गोड्डेलगुड़ा, मुनगा, दुल्लोड़, गुमियापाल नरसंहार जैसे अनेक फर्जी मुठभेड़ो के जरिए आदिवासी ग्रामीणों का हत्या किया जा रहा है।
गौतम अडानी, जिंदल व अंबानी जैसे कारपोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीयत से बस्तर में नए पुलिस कैंप तैनात कर ग्रामीणों पर जम्मू-कश्मीर जैसा लाठी-चार्ज कर रहे हैं और जनता के धन-माल को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
नक्सली लीडर का आरोप है कि 3 दिसंबर 2019 को बुरगुम पंचायत के गायतागुड़ेम में मरकाम भीमा पिता पोज्जा के 4 धान की ढेरियों को पुलिस ने आग लगा दिया। बाद में ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे और पूरा धान जलकर राख हो गया।
दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव साईनाथ का आरोप है कि डीआरजी की टीम ने रेवाली गांव में ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग भी की। इस फायरिंग से अपनी जान बचने के लिए ग्रामीण भाग निकले।
आदिवासी विकास समिति पर भी सवाल
माओवादी नेता ने प्रेस नोट में आदिवासी विकास समिति को भी कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि मुट्ठी भर कारपोरेट घरानों के हितों के लिए पुलिस द्वारा आदिवासी विकास समिति के नाम से ‘अग्नि’ जैसा संगठन बनाया गया है। इसके जरिये माओवादी आंदोलन के विरूद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है। संगठन के नाम से पोस्टर छपवाकर पुलिस खुद बांट रही है।
नक्सली लीडर साईनाथ का आरोप है कि पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त नहाड़ी गांव के ग्रामीण हेमला सन्ना को पकड़कर सरेंडर नक्सली के रूप में पेश किया है। मानसिक बीमारी से ग्रस्त हेमला सन्ना को घर वाले पुजारी (गुनिया) के पास ले गये थे। वहीं से वो रात में भाग निकला था। इसे पुलिस नक्सलियों के चंगुल से भागकर सरेंडर करना बता रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।