SDM ने राशन दुकानों के लायसेंस निरस्त करने की दी चेतावनी… दुकानदारों ने दबा रखे हैं हजारों बारदाने, लौटाने मिली 7 दिन की मियाद
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भोपालपटनम अनुभाग में संचालित राशन दुकान के संचालकों ने करीब 21 हजार बारदाने जमा नहीं किए हैं और इससे आने वाले दिनों में धान खरीदी में दिक्कत होगी। एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने उचित मूल्य की 16 दुकानों के संचालकों को नोटिस किया है।
भोपालपटनम एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने इस आशय का आदेश बुधवार को जारी किया। उन्होंने बताया कि सोलह दुकानदारों को सात दिनों में बारदाने जमा करने और इस देर के विरूद्ध संतोषजनक जवाब के लिए नोटिस दी गई है।
इन लोगों को नोटिस जारी
विपणन सहकारी समिति भो. पटनम के प्रबंधक काका सूर्यनारायण, भद्रकाली समिति भ्रदाकाली के अध्यक्ष गणेश कुमार, गोटाईगुड़ा के सरपंच मोहन राव, तारूड़ के सरपंच पुताईया नागेश, अटुकपल्ली के सरपंच सदानंदम, प्रवीरचंद्र भंजदेव सहकारी समिति सेण्ड्रा के संतोष यालम, जय बूढ़ादेव महिला समूह सण्ड्रापल्ली के अध्यक्ष यालम अंगदराव, विपणन सहकारी समिति भो. पटनम कोंगूपल्ली के रामास्वामी पालदेव, गायत्री महिला स्व सहायता समूह पामगल के चिंरजीव बंदम, अगमपल्ली के सरपंच टिंगे समैया, विपणन सहकारी समिति संगमपल्ली के अंगमपल्ली सतीश, तमलापल्ली के सरपंच पारेट रमेष, जय मां दुर्गा महिला समूह उसकालेड़ के टिंगे सुरेश, वैभवी महिला स्व सहायता समूह रूद्रारम के अध्यक्ष एटला कामेश्वर, विपणन सहकारी समिति मर्यादित अर्जुनल्ली के प्रबंधक टी गोपाल को ये नोटिस जारी की गई है।
एसडीएम ने बताया कि आगामी दिनों में धान खरीदी में बारदाने की जरूरत पड़ेगी। इस वजह से सभी उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को बारदाना वापस जमा करने के लिए निर्देशित किया गया था।
Read More:
बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, पुलिस मुखबिरी के शक में 4 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या… पहले बनाया था बंधक, फिर उतार दिया मौत के घाट https://t.co/Hih28fygQF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 22, 2020
इसके बाद भी कुछ संचालकों ने बहुत ही कम बारदाने जमा किए हैं। इससे भविष्य में किसानों के धान खरीद पाने की क्षमता पर असर पड़ेगा। इस वजह से सात दिनों में बारदाने जमा करने नोटिस जारी किया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।