छत्तीसगढ़: 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिर्फ ऑनलाइन होगी पढ़ाई
रायपुर @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में निजी और सरकारी स्कूल आगामी 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे। इस दौरान केवल ऑनलाइन माध्यमों से ही पढ़ाई होगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने साफ कर दिया कि 21 सितंबर के बाद 9वीं-12वीं के छात्रों को विषय से जुड़ी शंका के समाधान के लिए स्कूल आने की अनुमति दी जाए या नहीं, यह भी कोरोना की तात्कालिक परिस्थितियों के मद्देनजर तय किया जाएगा।
Read More:
इस जिले के SP और एडिशनल SP को हुआ कोरोना… एक ही दिन दोनों IPS अफसरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव https://t.co/rG0HwepLxY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 9, 2020
बता दें कि केंद्र सरकार की ताजा गाइडलाइन में राज्यों को यह अधिकार दिया गया है कि वे छात्रों को उनके पालकों की लिखित अनुमति से स्कूल आने की छूट दे सकते हैं। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि 21 सितंबर से अगर राज्य चाहे तो 50 प्रतिशत शिक्षकों को स्कूल बुला सकते हैं।
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। हालांकि, इस विषय में फैसला शासन को करना है, लेकिन स्कूल खुलने के मामले में केंद्र की पहली अनलाॅक गाइडलाइन में ही कहा गया है कि स्कूल 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे।
Read More:
सैंकड़ों स्कूल भवन तोड़ने और छात्रों की हत्या करने वाले नक्सलियों के मुँह से शिक्षा की बातें शोभा नही देती: फ़ारूख अली https://t.co/OgsvyFtLAf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 10, 2020
ऐसे में शिक्षक स्कूल आकर ऑनलाइन कक्षाएं लें, या फिर घर से ऑनलाइन हों, इसमें ज्यादा अंतर नहीं है। इस मामले में भी शासन स्तर पर फैसला जल्द ले लिया जाएगा।
Read More: कोरोना टेस्ट के नाम पर गर्भवती महिलाओं से दुष्कर्म, आरोपी स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार
केंद्र सरकार की ताजा गाइडलाइन में हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी के छात्रों को विषय से संबंधित संदेह दूर करने के लिए स्कूल आने की छूट देने का अधिकार दिया है। माना जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दशा में छात्रों को शंका-समाधान के लिए भी स्कूल आने की छूट देने की संभावना कम ही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।