दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। स्वाधीनता दिवस एवं भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन आज देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जनपद के मेटापाल पंचायत में भी उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।
इस मौके पर कन्या आश्रम मेटापाल के छात्राओं ने सीआरपीएफ जवानों की कलाईयों पर राखी बांधकर उनसे सुरक्षा का वचन लिया।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
स्वाधीनता दिवस की सुबह रिमझिम बारिश के बीच ग्राम पंचायत मेटापाल, हाईस्कूल, बालक आश्रम एवं कन्या आश्रम मेटापाल के छात्र छात्राओं ने स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में बढ़चढक़र हिस्सा लिया और आन बान शान के साथ तिरंगा लहराकर आजादी का पर्व मनाया।
उक्त अवसर पर सीआरपीएफ मेटापाल 195-एफ बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट हरजिंदर सिंह ने सभी छात्रों एवं ग्रामवासियों को 73वें स्वाधीनता दिवस की बधाई एवं शुभकामनांए दी। सीआरपीएफ जवानो ने ग्राम पंचायत मेटापाल एवं हाईस्कूल में आयोजित ध्वजारोहरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
रक्षाबंधन का त्यौहार होने से सीआरपीएफ जवानों ने हाई स्कूल एवं कन्या आश्रम जाकर छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। आश्रम के नन्हे मुन्ने छात्राओं ने उत्साहपूर्वक जवानों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधा। राखी बंधवाने के बाद जवानों ने छात्राओं को सुरक्षा का वचन दिया।
कलाईयों में राखी बंधवाकर खुशी का इजहार करते सीआरपीएफ के सभी जवानों ने छात्राओं को परंपरानुसार उपहार भी दिया। बटालियन की ओर से ग्रामवासियों एवं छात्रों के लिए मिठाई एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी किया गया था।
स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों, बच्चों एवं शिक्षकों को जवानों द्वारा मिठाई वितरित किया गया। ध्वजारोहण उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। उक्त अवसर पर सरपंच मेटापाल रत्ना पोडियामी, पंचायत के पंचगण, ग्राम के सभी सम्मानीय सदस्य स्कूल आश्रम के प्राचार्य, अधीक्षक, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।