छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से खुलेंगी स्कूलें, कल से सड़कों पर दौड़ने लगेगी ऑटो व टैक्सियां… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार लॉकडाउन में बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार ने सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। वहीं शिक्षण संस्थानों को भी आगामी 1 जुलाई से दोबारा संचालित करने की तैयारी चल रही है।
अगर सब कुछ सही रहा तो प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूलों के पट खुल जाएंगे। स्कूलों में पढ़ाई भी होगी लेकिन कुछ शर्तों के साथ। इसे लेकर शिक्षा विभाग को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। माना जा रहा है कि स्कूल खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा। इसे लेकर सरकार द्वारा गाईडलाइन भी जारी की जा सकती है।
Read More:
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले… बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, बस्तर, धमतरी व दंतेवाड़ा समेत 20 जिलों के बदले गए कलेक्टर…यहां देखिए पूरी ट्रांसफर लिस्ट https://t.co/R4GHXVj18T
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2020
बुधवार को कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठ हुई। बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राज्य सरकार ने 1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी कर रखी है। इसे लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। हालांकि, स्कूल खोलने के पहले एक बार फिर से हालात की समीक्षा की जाएगी।
टैक्सी और आटो चलाने की इजाजत
इधर, राज्य सरकार द्वारा टैक्सी और आटो चलाने की अनुमति भी दी जा रही है। गुरूवार 28 मई से प्रदेश की सड़कों पर आटो व टैक्सियां दौड़ती दिखेंगी। इस बारे में परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी के साथ विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
Read More:
छत्तीसगढ़ में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड: एक ही दिन में मिले 68 पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 300 के करीबhttps://t.co/YwIQyzdlOP
— IndiaKhabar (@IndiaKhabar24x7) May 26, 2020
हालांकि, फिलहाल टैक्सी और आटो का परिचालन राज्य के भीतर ही किया जा सकेगा। अंतर्राज्यीय परिवहन की छूट नहीं मिलेगी। राज्य सरकार ने अपने निर्देश में कहा है कि टैक्सी और आटो को राज्य के जिलों के भीतर या अंतर जिला परिवहन की कल से छूट मिलेगी। हालांकि, इसकी सशर्त अनुमति दी गई है।
Read More:
प्रदेश में अब सप्ताह में 6 दिन खुलेंगी दुकानें, भूपेश सरकार का बड़ा फैसला… रेड जोन और कंटेंनमेंट एरिया में नहीं मिलेगी कोई छूट https://t.co/FUUnEVqtSQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 27, 2020
बता दें कि अंतर जिला टैक्सी या आटो के परिचालन के लिए आनलाईन ई-पास लेना जरूरी होगा। मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कोई भी व्यक्ति ई-पास ले सकेगा। आनलाइन पास के बिना टैक्सी व आटो के परिचालन की अनुमति नहीं होगी।
इन नियमों का पालन अनिवार्य
टैक्सी व आटो में यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क लगाना, सफाई, सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करना होगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।