स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। एक बार फिर से भारी बारिश की आशंका को देखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
दरअसल रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई है।
सुबह से ही कहीं रिमझिम बारिश से आम जनता त्रस्त हो गई है। कई जिलों में आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
अगले आदेश तक स्कूल की छुट्टी की घोषणा
वहीं अब राज्य सरकार द्वारा भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अगले आदेश तक स्कूल की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। राज्य में 15 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
जिसके बाद जिला कलेक्टर द्वारा छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने संवेदनशील फैसला लेते हुए जिले में आगामी आदेश तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।
ऐसे में जिले भर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अगले आदेश तक बंद रखे जाएंगे। कलेक्टर ने लोगों से पोखर तालाब बांध और नदी जैसे स्थानों पर नहीं जाने की अपील की है।
आदेश जारी
साथ ही बारिश के समय सुरक्षित स्थानों पर aरहने की सलाह दी है। बता दे की भारी बारिश के कारण राजस्थान के जयपुर करौली भरतपुर दौसा टोंक और सवाई माधोपुर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिसके बाद धौलपुर कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी कर दिए गए हैं।
स्कूलों में अवकाश की घोषणा
ऐसे में धौलपुर में अब आगामी आदेश तक के लिए स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। 12वीं तक के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
इसके अलावा निजी सहित सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।