School Holiday: इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. स्कूली विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो स्कूली बच्चों के लिए खुशियों की सौगात साबित होने वाली है.
दरअसल, स्कूली बच्चे हों या फिर सरकारी कर्मचारी, हर किसी को छुट्टी को लेकर खास जिज्ञासा बनी रहती है. खासकर स्कूली छात्र और उनके अभिभावक यह जानना चाहते हैं कि स्कूलों की छुट्टी आगामी दिनों में कब होने वाली है.
ऐसे में हम आज आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जो स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है. दरअसल, राज्य सरकार ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें स्कूली बच्चों के लिए छुट्टियों की भरमार होने वाली है.
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसे लेकर राज्य शासन की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चों को लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा.
ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चे अपने परिवार व दोस्तों के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
इतना ही नहीं, इस मौके का लाभ उठाकर विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार रचनात्मक कार्यों व नए हुनर को सीखने में भी अपना समय बिता सकते हैं. तो आईए जानते हैं इस बार कितने दिनों का मिलने वाला है ग्रीष्मकालीन अवकाश…
45 दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 45 दिनों की घोषित की गई है.
जारी आदेश के मुताबिक, 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानी इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 45 दोनों का रहेगा. इस अवधि में स्कूली बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा.
हालांकि, शिक्षकों के लिए यह अवकाश 1 मई 2024 से 31 मई 2024 तक निर्धारित की गई है. यानी 1 जून 2024 से शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि यह खबर शिक्षकों के लिए थोड़ी निराशाजनक हो सकती है.
दशहरा-दीपावली और शीतकालीन अवकाश में इतने दिन रहेगी छुट्टियां
मध्य प्रदेश शासन के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस बार दशहरा के लिए तीन दिनों का अवकाश घोषित किया गया है. 11 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक दशहरा की छुट्टियां घोषित की गई है.
वहीं दीपावली की छुट्टी में 29 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे. इस बार दीपावली का अवकाश 6 दोनों का घोषित किया गया है.
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी की गई है. इस बार 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक school नों तक विंटर वेकेशन रहेगा.
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।