School Holiday 2024: स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। लगातार बारिश और मौसम के चेतावनी को देखते हुए आज स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है।
प्रभारी जिला अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं। प्रभारी जिला अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:
इसके कारण 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से संचालित रहेगी ।
परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया
हालांकि इस बार परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। स्कूल द्वारा इसकी सूचना विद्यार्थियों को समय पर देंगे। शिक्षक स्कूल प्रबंधन के आदेश अनुसार कार्य करेंगे।
ऐसे में सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी पब्लिक सहित कॉन्वेंट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
आज आगरा के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें:
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर
इसके अलावा बिहार में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डीएम द्वारा 21 सितंबर तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
दरअसल बिहार सरकार प्रशासन ने 76 स्कूल में 21 सितंबर तक बंद रखने की आदेश जारी किए हैं। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इसके आदेश दिए हैं।
ऑफिशल नोटिस के अनुसार 21 सितंबर शनिवार तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
शनिवार तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा
22 सितंबर में सभी साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से 23 सितंबर से स्कूल का संचालन किया जाएगा। 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद किए गया है।
इन स्कूल के विभिन्न ब्लॉकों के स्कूल को शामिल किया गया है। जिसमें आदम गोलाबाद, बख्तियारपुर दानापुर फतुआ मनेर मोकामा और पटना सदर के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
इन सभी जगह के स्कूल को खतरे वाले जून के रूप में चिन्हित किया गया है। स्कूल को बढ़ते गंगा के जलस्तर के कारण तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल गंगा नदी अपने खतरे के निशान को पार कर गई है। जिसके कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जिस पर अब इन क्षेत्रों को चिन्हित कर यहां स्कूलों को बंद करवाया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।