कोविड प्रोटोकाल का पालन कर मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, बच्चों को मास्क पहनने व सेनेटाइजर उपयोग की दी समझाइश
मो इरशाद खान @ भोपालपटनम। राज्य शासन के निर्देशानुसार लंबे अंतराल के बाद स्कूलों के पट खुले और बच्चों की चहलकदमी देखी गई। कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करते हुए स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया गया।
सोमवार को भोपालपटनम ब्लॉक के नरोनापल्ली संकुल केंद्र के अंतर्गत प्रा.शाला रामपुरम और मा.शाला देपला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान माँ सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील गुरला जनपद सदस्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी, कंडिक नारायण, BRC मिर्जा खान, CAC नन्दकुमार मारकोंडा ने अपनी बात को रखते हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के इस दौर में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए शालाओं में अध्यापन कार्य कराया जाए।
पुस्तक एवं गणवेश का वितरण हुआ
मंचासीन अतिथियों ने स्कूलों में सभी बच्चों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी। नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत कर आरती उतारी गई। इस दौरान अतिथियों के द्वारा पुस्तक एवं गणवेश का वितरण भी किया गया।
Read More:
सुकमा के स्टार सहदेव का नया गाना वायरल…लोगों की जुबां पर चढ़ रहा ‘हम तुम प्यार में डूबे… डूबे रे’ https://t.co/n89gvFktHo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 30, 2021
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश रायपुर व संकुल समन्वय नंदकुमार मारकोंडा, मनोज कोड़े, किस्टम राजू, सुशीला कोरम,सहित बड़ी सँख्या में शिक्षक पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कोड़े ने किया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।