Recruitment, Sarkari Naukri 2024, Recruitment 2024, Government Jobs : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है।
दरअसल, एक बार फिर से कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके लिए रिक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
अधिसूचना जारी होने के साथ दिन के भीतर उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है।
दरअसल मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन के अंतर्गत आने वाले ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की है। जिसमें जॉइंट डायरेक्टर सहित 108 पद को शामिल किया गया है।
इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
जिन पदों पर भर्ती की जानी है उनमें,
जॉइंट डायरेक्टर के 9 ड्यूटी डायरेक्टर के 6 सहित असिस्टेंट डायरेक्टर की 46 पद शामिल है। इसके अलावा सीनियर एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर के 47 पद को भी इसमें शामिल किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
योग्यता
बता दे कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की योग्यता को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
इसके अलावा पुलिस सिक्योरिटी, इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट में एक GD के पद पर उम्मीदवारों के पास 10 वर्ष और डीडी के लिए 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
एडिशनल डायरेक्टर के लिए 3 वर्ष और एसएएसओ के लिए 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य किया गया है।
नियुक्ति अवधि
नियुक्ति अवधि की बात करें तो जॉइंट डायरेक्टर के लिए नियुक्ति में 4 वर्षों की, डीडी के लिए नियुक्ति 4 वर्ष और एडिशनल डायरेक्टर सहित एसएएसओ के लिए नियुक्ति 3 वर्ष की होगी।
वेतन
इन पदों पर वेतन की बात करें तो नियुक्ति के बाद जॉइंट डायरेक्टर लेवल 12 के तहत वेतन का लाभ लेंगे। वहीं डिप्टी डायरेक्टरी लेवल 11 का लाभ ले सकेंगे।
एडिशनल डायरेक्टर के लिए वेतन लेवल 10 के तहत उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे और ASO के लिए लेवल 7 के तहत उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा।
जरुरी दस्तावेज
वही ऑफलाइन आवेदन के 60 दिन के भीतर करना होगा। आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज को भेजना अनिवार्य होगा। प्रत्येक परिचय भेजना आवश्यक है।
विजिलेंस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट सहित इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट के साथ 10 वर्ष में यदि कोई पेनल्टी लगाई हो गई तो उसके लिस्ट सहित 5 वर्षों के ACR की जरूरत भी उपलब्ध कराई जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।