Sarkari Naukri 2024 : सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया में कई पदों पर भर्ती (PGCIL Recruitment 2024) की जाएगी। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।पीजीसीआईएल ने ऑफिसर ट्रेनिंग के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है।
इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पीजीसीआईएल की ऑफिशल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की महारत्न कंपनी में से एक है। इसमें नौकरी लेने का भी बहुत शानदार तरीका है।
इन पदों पर भर्ती
ऑफिसर ट्रेनी एनवायरमेंट के 14 पदों ऑफिसर ट्रेनी मैनेजमेंट के 14 पदों पर भर्ती निकाली गई है जबकि ऑफिसर ट्रेनी सोशल मैनेजमेंट के 15 पद, ऑफिसर ट्रेनी HR पावर ग्रिड के 35 पद जबकि ऑफिसर ट्रेनी 14 एचआर सीटीयूआईएल के दो पद और ऑफिसर ट्रेनी पर के 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो PGCIL भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा का निर्धारण 24 दिसंबर 2024 के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान
वेतनमान की बात करें तो उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान सालाना 10.7 लाख सीटीसी दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 21.40 लाख सालाना सीटीसी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें उम्मीदवारों का चयन यूजीसी नेट दिसंबर 2024 स्कोर सहित डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ग्रुप डिस्कशन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से बैचलर के साथ मास्टर डिग्री, डिप्लोमा, MBA , पर्सनल मैनेजमेंट सोशल वर्क में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का वैलिड स्कोरकार्ड भी होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।