Salary Hike, MLA Salary Hike : राज्य के राज्यपाल द्वारा शनिवार को दो विधेयक को मंजूरी दी गई है। जिसमें एक बार फिर से वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है।
वेतन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के साथ ही अब वेतन और भत्ते में बड़ी वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी।
वेतन में 40000 का इजाफा
राज्यपाल द्वारा विधेयक को मंजूरी दिए जाने के साथ ही वेतन में 40000 का इजाफा देखा जाएगा।
राज्यपाल ने विधानसभा सदस्य पारिश्रमिक संशोधन विधेयक और वेतन एवं भत्ते संशोधन विधेयक को अपनी मंजूरी दी है।
राज्यपाल की सहमति
राज्यपाल आनंद बोस द्वारा दोनों विधेयक को मंजूरी दिए जाने के साथ ही अब वेतन में 10000 रुपए से 50000 रुपए तक का इजाफा देखा जा सकता है।
पिछले 7 सितंबर में राज्य विधानसभा में इसे पारित किया गया था लेकिन बढ़ोतरी को लागू नहीं किया गया था। अब राज्यपाल की सहमति मिलने के बाद वृद्धि लागू की जाएगी।
विधायक के वेतन 10000 रुपए से बढ़कर 50000 रुपए
पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने कहा की बढ़ोतरी के बाद विधायक के वेतन 10000 रुपए से बढ़कर प्रति महीने 50000 रुपए हो जाएंगे। दरअसल पहले विधायकों को 10000 रुपए , राज्य मंत्रियों को 10900 रुपए और प्रभारी मंत्रियों को 11000 रुपए मिलते थे।
अब उन्हें 50000 रुपए का लाभ दिया जाएगा जबकि राज्य मंत्री को 50900 रुपए तक का लाभ दिया जाएगा।
वहीं प्रभारी मंत्रियों के वेतन में भी 40000 रुपए की वृद्धि होगी। इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 51000 रुपए हो जाएंगे।
विधेयक को मंजूरी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा विधेयक को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद विधायक और मंत्रियों के वेतन में बड़ी वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी।
हालांकि पिछले साल विधानसभा में विधेयक पारित किए जाने के बाद भाजपा द्वारा इस फैसले की आलोचना की गई थी। वहीं अब विधायक और मंत्रियों के वेतन में बड़ा इजाफा होगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।