Employees salary, Teachers Salary cut: सरकारी आदेश का पालन न करना शिक्षकों को भारी पड़ गया है। शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित विशेष कक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर 438 शिक्षकों का वेतन काट लिया गया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक ने बताया कि इन शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे अनुपस्थित रहे। लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके वेतन में कटौती की कार्रवाई की है।
गर्मी की छुट्टी में भी शिक्षकों की ड्यूटी
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने 15 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी की घोषणा की थी। मगर, यह छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए है।
गर्मी की छुट्टी होने के बावजूद जिले के सरकारी स्कूलों में दो घंटे की कक्षाएं चल रही हैं। बच्चों को एमडीएम (मिड-डे मील) भी दिया जा रहा है।
यह कक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थीं जो परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे थे या जिन्होंने परीक्षा में भाग नहीं लिया था। इन कक्षाओं में 32 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
शिक्षकों को आदेश दिया गया है कि वे इस दौरान कमजोर और इच्छुक छात्रों को पढ़ाएं। वहीं निरीक्षण अधिकारियों को हर दिन 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करना भी ज़रूरी है।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के 61 हजार 853 स्कूलों का निरीक्षण कराया था। इनमें से सिर्फ 10 हजार 799 स्कूलों में ही निरीक्षण करने वाले अधिकारी नहीं पहुंच पाए थे।
438 शिक्षक मिले थे अनुपस्थित
वहीं जिन स्कूलों का निरीक्षण हुआ, वहां करीब 32 लाख छात्र विशेष कक्षाओं में उपस्थित मिले थे। निरीक्षण के दौरान 438 शिक्षक इन कक्षाओं में अनुपस्थित थे।
ड्यूटी से नदारद रहने वाले 222 शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों के और 216 शिक्षक माध्यमिक विद्यालयों के थे। विभाग ने इन शिक्षकों का वेतन काटकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों के वेतन की कटौती की प्रक्रिया जारी है।
निरीक्षण में 400 से ज्यादा शिक्षक बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब मिले। इन शिक्षकों की एक दिन की सैलरी काट ली गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।