एक्टर ‘राजपाल यादव’ की भूमिका निभाएंगे ‘सहदेव दिरदो’… बॉलीवुड फिल्म में दिखेगा बस्तर का टैलेंट, ‘बसपन का प्यार’ गाने से मिली थी शोहरत
न्यूज़ डेस्क @ खबर बस्तर। छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव दिरदो जल्द ही रूपहले पर्दे पर एक्टिंग करते दिखेंगे। इस वायरल ब्वॉय की बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहदेव दिरदो बॉलीवुड की एक फिल्म में मशहूर एक्टर और कामेडियन राजपाल यादव के बचपन का रोल अदा करने जा रहे हैं।
जिस फिल्म से सहदेव बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं उसका नाम शबरी बताया जा रहा है। खबर है कि इस फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग छ्त्तीसगढ़ के विभिन्न लोकेशन में होगी।
खबरों के मुताबिक, एक्टर राजपाल यादव की फिल्म शबरी की शूटिंग CG के कवर्धा समेत आस-पास के कुछ इलाकों में होनी है। इस फिल्म में राजपाल यादव के बचपन की भूमिका निभाने का ऑफर सहदेव को मिला है।
बता दें कि सालभर पहले ‘बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाने से सहदेव दिरदो रातों रात सुर्खियों में आ गया था।
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके जरिये उन्हें मशहूर रैपर बादशाह के साथ वीडियो सान्ग करने का भी मौका मिला।
सहदेव ने सिंगिंग रियालटी शो इंडियन आइडल में भी जमकर धमाल मचाया था।
सहदेव इससे पहले भी फिल्मों में अभिनय कर चुका है। इससे पहले अजीत जोगी, संघर्ष और बस्तर बॉय जैसी फिल्मों में उसने काम किया है। हालांकि, ये फिल्में अभी रिलीज नहीं हुई हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।