#जगदलपुर #नगर_निगम में लहराया #कांग्रेस का #परचम, #सफीरा_साहू बनीं #महापौर
जगदलपुर @ खबर बस्तर। नगर निगम जगदलपुर में एक बार फिर कांग्रेस का कब्जा हो गया है। कांग्रेेस प्रत्याशी सफीरा साहू 28 वोट हासिल कर नगर निगम की नई मेयर चुनी गईं।
शनिवार को हुए मतदान में भाजपा उम्मीदवार दीप्ति पांडे को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पार्षदों के 19 वोट मिले।
Read More: छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में 27 पदों पर हो रही भर्ती, आज ही करें आवेदन!
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 28 पार्षद जीतकर आए थे। इसके बाद से ही कांग्रेस का महापौर बनना लगभग तय माना जा रहा था। अनारक्षित महिला सीट पर मेयर पद के दावेदारों में सफीरा साहू का नाम सबसे आगे चल रहा था।
कांग्रेस संगठन ने आखिरकार उनके नाम पर मुहर लगाई और 28 वोटों के साथ वे महापौर के पद के लिए निर्वाचित हो गईं। हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति पांडे ने भी अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया था लेकिन वे बहुमत साबित नहीं कर सकीं।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
बता दें कि महापौर के निर्वाचन को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी हुई थी। मेयर पद को लेकर कांग्रेस में भी दो दावेदारों के बीच कश्मकश थी। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की मौजूदगी में पार्टी ने सफीरा साहू के नाम पर अंतिम मुहर लगाई।
जानिए नई महापौर के बारे में…
महापौर चुनी गईं सफीरा साहू शहर के बलीराम कश्यप वार्ड क्रमांक 43 से पार्षद चुनकर आई हैं। वे पिछली दफे पार्षद चुनाव हार गई थीं। 32 वर्षीय सफीरा पूर्व में शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी है। वे नगर निगम की तक की सबसे कम उम्र की महापौर हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।