बीजापुर @ खबर बस्तर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस पर यहां यूनिटी रन में प्राथमिक बालिका वर्ग में वास्वी कुंजाम अव्व्ल रहीं, वहीं बालक वर्ग में राजकुमार यादव को पहला स्थान मिला। समापन समारोह में कलेक्टर केडी कुंजाम ने विद्यार्थियों से देश को एकता के सूत्र में पिरोकर रखने की अपील की।
यहां एकता दिवस पर कलेक्टोरेट से मिनी स्टेडियम तक यूनिटी रेस का आयोजन किया गया। मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर कलेक्टर केडी कुंजाम ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते बताया कि देश की आजादी के बाद भारत के रियासत रजवाड़ों का एका करने लौह पुरूष की मुख्य भूमिका थी।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से प्रेरणा लेने की सीख देते देश को एकता और अखण्डता के सूत्र में पिरोए रखने की अपील विद्यार्थियों से की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी केके उद्देश ने भी बच्चों को संबोधित किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एआर राना, खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य प्रभाकर शर्मा, बीईओ मो जाकिर खान, एपीसी बीएल पुजारी, बीआरसी कामेश्वर दुब्बा, स्काऊट प्रभारी नरवेद सिंह, सीएसी राजेश मिश्रा, पीटीआई डी सुबैया, नारायण तलाण्डी एवं शिक्षक-विद्यार्थी मौजूद थे।
ये आए पहले और दूसरे क्रम पर
प्राथमिक बालिका वर्ग में वास्वी कुंजाम प्रथम, अंजलि यादव द्वितीय, बालक वर्ग में राजकुमार यादव प्रथम, सुवान मढ़े द्वितीय, बालिका माध्यमिक वर्ग में विनीता गाली प्रथम, झरना नागुल द्वितीय, बालक वर्ग में प्रथम अनिल यालम, लक्ष्मण कुड़ियम द्वितीय, हायर सेकेण्डरी बालिका वर्ग में जमुना ओयम प्रथम, निशा कोर्राम द्वितीय एवं बालक वर्ग में महेश अंगनपल्ली प्रथम व राजेश वड्डे द्वितीय क्रम पर आए। सौ मीटर बालिका वर्ग में योगिता प्रथम व रितू द्वितीय स्थान पर आईं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।