रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर चट्टान गिरने से रास्ता बंद, भारी बारिश से हुआ भूस्खलन
जगदलपुर/कांकेर @ खबर बस्तर। रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे क्रमांक-30 पर पहाड़ की चट्टान गिरने से रास्ता बंद हो गया। भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने से पहाड़ी की चट्टान हाईवे पर गिर गई, जिससे यातायात बाधित हुआ।
हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हाईवे पर चट्टान गिरने से रास्ते को बंद कर दिया गया है और पुरानी सड़क से वाहनों का आवागमन हो रहा है।
चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रास्ते को बंद करा दिया गया है। वहीं एनएच के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर पुनः रास्ता बहाल करने का प्रयास जारी है।
बताया गया है कि बड़े क्रेन के सहारे चट्टानों को सड़क से हटाया जाएगा। फिलहाल, पुराने रास्ते से आवागमन शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि चारामा घाटी में आए दिन भू स्खलन होने के चलते आवागमन प्रभावित होता है। खासकर बारिश के दिनों में भूस्खलन के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इससे पहले भी घाटी में चट्टान गिरने से रास्ता जाम हो चुका है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान चारामा घाट में विशाल पहाड़ को बीचो-बीच काट कर सडक़ का निर्माण किया गया था। बारिश के दिनों में भू-स्खलन होने से पहाड़ी से पत्थर के साथ ही मलबा भी हाईवे पर गिरने लगता है।
रविवार की सुबह भी पहाड़ी से बड़े-बड़े चट्टान सड़क के बीचों-बीच गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। हालांकि अब पुरानी सड़क की तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। पुरानी सड़क पर वाहनों की आवाजाही से कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित होती है।
देखिए Video…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।