लाॅक डाऊन: मुफ्त में मिलेगा चावल और चने का लगेगा रोकड़ा, राशन दुकानों में 40 हजार क्विंटल चावल स्टाॅक करने की तैयारी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लाॅक डाऊन के मद्देनजर जिले की राशन दुकानों में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दो माह के लिए 40 हजार क्विंटल चावल स्टाॅक कर दिया जाएगा। बीपीएल परिवारों को चावल और नमक तो फ्री में दिया जाएगा लेकिन शक्कर, चना और गुड़ वाजिब दाम में मुहैया करा दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने अप्रैल और मई के राशन को देने का इंतजाम कर लिया है। बताया गया है कि तीन अप्रैल तक जिले की सभी 187 दुकानों में राशन पहुंच जाएगा। दो माह के लिए 1060 क्विंटल शक्कर, 2120 क्विंटल चना, 2120 क्विंटल गुड़ व 2120 क्विंटल नमक दुकानों में पहुंच जाएगा।
Read More:
छत्तीसगढ़ में #Coronavirus पॉजिटिव केस हुए 7, रायपुर में मिला #COVID19 का चौथा मरीज https://t.co/fNgFF5cbjT
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
एक अप्रैल से दुकानें हर दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। लोगों से कहा गया है कि वे राशन लेने मास्क पहनकर आएं और भीड़भाड़ ना करें। एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।
हमालों को जारी होगा पास
लाॅक डाऊन के दौरान लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है और रास्ते में पुलिस रोक रही है, इसलिए खा़द्यान्न परिवहन के काम में लगे हमालों को जिला प्रशासन की ओर से पास जारी किए जाने की कवायद चल रही है।
बताया गया है कि सभी थानों को हमालों की सूची दी गई है और इन्हें नहीं रोकने कहा गया है क्योंकि वे आवश्यक सेवा में लगे हुए है। एसडीएम के हस्ताक्षर वाली हमालों की लिस्ट एरियावाइस बनाई गई है। बताया गया है कि अभी चावल के परिवहन में एक दर्जन ट्रकें लगी हुई हैं। इसी तरह करीब 60 हमालों की सेवाएं भी ली जा रही हैं।
घर पहुंच जाएगा गैस सिलेण्डर
कलेक्टर केडी कुंजाम के निर्देश पर खाद्य विभाग ने गैस सिलेण्डर वितरक को घर पहुंच सेवा देने कहा है। जिला मुख्यालय में वितरक शिव शक्ति एचपी गैस एजेंसी ने इस बारे में सूचना भी लगा दी है।
गैस वितरक ने कहा है कि उपभोक्ता सिलेण्डर की बुकिंग फोन, व्हाट्सएप या एसएमएस के मार्फत भी करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें नाम, पता एवं उपभोक्ता क्रमांक भी देना होगा। वितरक ने कहा है कि बुकिंग के दो से सात दिनों के भीतर सिलेण्डर पहुंचा दिया जाएगा।
Read More:
लॉकडाउन में कालाबाजारी: किराना स्टोर में SDM ने दी दबिश, 5000 का लगाया अर्थदण्ड https://t.co/gQ3AxDdA2P
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
भाव में उछाल जैसी कोई बात नहीं
खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने नजर रखी जा रही है। विभाग के कर्मचारी निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आलू, प्याज एवं दीगर वस्तुओं के दाम में फिलहाल अचानक उछाल जैसी कोई बात नहीं है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।