राजस्व मंत्री अग्रवाल ने प्रभार जिलों में कोरोना की जानी हकीकत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनप्रतिनिधियों से ली जानकारी
रायपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने प्रभार जिलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के पंचायत जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा कर कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा और बस्तर सांसद दीपक बैज और विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। जिलों में स्वस्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं को बेहतर व सुदृढ़ करने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से उनकी राय लेने के उद्देश्य से किया गया।
कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए, आज अपने प्रभार जिलों बीजापुर और दंतेवाड़ा के पंचायत जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।
स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के सुझाव लिए। जनहितकारी योजनाओं को आखिरी पंक्ति के लोगो तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। pic.twitter.com/FWLdwNFU8N— Jaisingh Agrawal (@JaiSinghMLA) June 10, 2020
बता दें कि सुकमा, बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिला राजस्व मंत्री का प्रभार जिला है। कोरोना कोविड-19 से निर्मित स्थिति के बारे में राजस्व मंत्री द्वारा निरन्तर बैठकें एवं चर्चा किया जा रहा है। इससे पहले 11 मई को सीएमएचओ व डीईओ से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सभी से राय लिया गया था।
Read More:
आमजनों से मारपीट करने पर पुलिसवाले होंगे सस्पेंड, FIR भी होगा दर्ज… रायपुर की घटना से DGP हुए सख्त, सभी IG और SP को पत्र जारी कर दिए निर्देशhttps://t.co/AbD3bx7XLd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 10, 2020
जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए राजस्व मंत्री ने जिलों में चल रहे मनरेगा योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं मजदूरी भुगतान के बारे में जानकारी ली। वहीं प्रवासी श्रमिको को क्वारेंटाइन सेंटर में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, वनोपज संग्रहको को नगदी भुगतान, पेयजल उपलब्धता, अस्पतालों में चिकित्सकों की उपलब्धता व कोरोना के समय जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन वितरण जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की।
Read More:
प्रवासी मजदूरों को राशनकार्ड के बिना भी फ्री में मिलेगा 2 महीने का खाद्यान्न, सरकार ने जारी किया एप्प https://t.co/dM94g0zmgl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 10, 2020
मंत्री जयसिंह ने कहा की सरकार की प्राथमिकता है प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो। कोविड-19 से के संकट काल में सभी को मिलकर जनता की भलाई के लिए कार्य करना होगा। इससे निपटने के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव तैयार है। प्रत्येक नागरिकों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी जिससे सभी के सहयोग से ही इससे लड़ा जा सकता है।
-
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।