छत्तीसगढ़: #रिटायर्ड IFS अफसर की कोरोना से हुई मौत, एम्स में ली अंतिम सांस…दो दिन पहले ही कराया गया था भर्ती
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व पीसीसीएफ और रिटायर्ड आईएफएस अफसर केसी यादव की मंगलवार देर रात कोरोना वायरस से मौत हो गई। एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आईएफएस केसी यादव को तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले ही रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात करीब साढ़े 11 बजे उनका निधन हो गया। एम्स प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है।
Read More:
दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा नकद भुगतान, CM भूपेश बघेल ने दी स्वीकृति https://t.co/4OxenpRsLI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 30, 2020
बताया गया है कि रिटायर्ड आईएफएस केसी यादव को डायबिटीज की शिकायत थी। दो दिन पहले उनका शुगर लेवल बढ़ गया था, जिसकी वजह से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने कोरोना सस्पेक्ट मानते हुए सैंपल की जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Read More:
CM हाउस के सामने युवक ने खुद को लगा ली आग, झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती https://t.co/5EbxesfClV
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 29, 2020
खबरों के मुताबिक अनियंत्रित डायबिटीज और कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से केसी यादव की तबीयत बिगड़ती चली गई और मंगलवार की देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी का अंतिम संस्कार बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।
Read More:
छत्तीसगढ़: भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका! https://t.co/K2W5iKdnaK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 30, 2020
कई अहम पदों पर रहे
बता दें कि केसी यादव 1984 बैच के आईएफएस अफसर थे। छत्तीसगढ़ वन विभाग में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके केसी यादव मई 2019 में रिटायर हुए थे। रिटायर होने के बाद केसी यादव को 2019 के सितंबर महीने में मैटस विश्वविद्यालय रायपुर के फैकल्टी ऑफ बायोलाजिकल एण्ड केमिकल साइंस ने बायो साइंस विषय में पीएचडी की उपाधि दी गई थी। वे पीसीसीएफ के अलावा राज्य वन अनुसंधान केंद्र में डायरेक्टर भी रहे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।