जब बाढ़ में फंस गई ट्रक, ड्राईवर की लापरवाही से ग्रामीणों की खतरे में पड़ी जान… रेस्क्यू टीम ने इस तरह बचाया, देखिए VIDEO
के. शंकर @ सुकमा। जिले में बीते सप्ताह भर से हो रही बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। शबरी नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन भी बाधित हुआ है। उधर, गोदावरी नदी भी उफान पर है, जिसके कारण कोंटा इलाके में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
आसमानी आफत से तो जिलेवासी हलाकान हैं ही, ऊपर से एक ट्रक ड्राईवर की लापरवाही के चलते कई ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। दरअसल, बारिश की वजह से कोंटा व सुकमा के बीच एनएच 30 पर कई जगहों पर जलभराव हो गया है। सड़क पर बाढ़ का पानी आने से वाहनों के पहिए थम गए हैं।
Read More:
भारी बारिश में पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
कोंटा व सुकमा के बीच फन्दीगुड़ा व इंजरम के पास रास्ता जाम है। बाढ़ को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन रस्सी बांधकर आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद एक ट्रक ड्राईवर ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक को पार करने की कोशिश की। लेकिन बीच रास्ते मे पानी के बीचों
बीच ट्रक बंद हो गया। ये देखकर ट्रक में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
देखिए VIDEO…
हादसे के वक्त ट्रक में ड्राईवर के अलावा कुछ ग्रामीण भी सवार थे। इनमें महिलाएं भी थीं। मौके की नजाकत को देखते हुए दूसरे छोर पर तैनात बचाव टीम तत्काल बोट लेकर ट्रक के पास पहुँची और सभी को सुरक्षित निकालकर किनारे लाया गया। ट्रक ड्राईवर की लापरवाही सभी लोगों पर भारी पड़ जाती अगर समय पर बचाव दल नही पहुँचता।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।