CM और मंत्री के खिलाफ विवादित भाषण देने वाले जनपद CEO की छुट्टी, सरकार ने पद से हटाया…. इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
रायपुर @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जनपद सीईओ की छुट्टी हो गई है। राज्य सरकार ने उन्हें हटाने की कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ शासन ने कई अन्य अधिकारी-कर्मचरियों का भी तबादला आदेश जारी किया है। आदिम जाति व अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
बता दें कि कांकेर जिले के अंतागढ़ में पदस्थ जनपद सीईओ पीआर साहू ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान अपने भाषण में सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया था। वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत कुछ मंत्रियों पर भी उन्हें अमर्यादित टिप्पणी की थी।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कांकेर कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। आखिरकार राज्य सरकार ने विवादित सीईओ को अंतागढ़ से हटाकर बीजापुर कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है।
इनका हुआ तबादला…
विवेक दलेला, उपायुक्त को बालोद जिले में परियोजना प्रशासक के पद पर पदस्थ किया गया है।
एजे सिद्की, सहायक अभियंता को जगदलपुर से रायपुर इंद्रावती भवन बुलाया गया है।
प्रेमसिंह मरकाम, जनपद सीईओ जशपुर को कुनकुरी जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है।
लोकहित भगत, कुनकुरी जनपद सीईओ को जशपुर जनपद पंचायत का प्रभारी सीईओ बनाया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।