21 लाख लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर से होगी रिकवरी… जल संसाधन विभाग ने जारी किया नोटिस, भरने होंगे इतने रूपए
कांकेर @ खबर बस्तर। जलाशय में गिरे मोबाइल को निकालने के लिए 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर से अब बहाए गए पानी की राशि वसूली जाएगी।
जल संसाधन उप संभाग कापसी के एसडीओ कार्यालय द्वारा उक्ताशय का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में दस दिन के भीतर राशि जमा करने कहा गया है।
बता दें कि बीते रविवार को परलकोट जलाशय में पार्टी करने गए फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल डैम में गिर गया था। जिसे निकालने उन्होंने पम्प लगाकर करीब 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया।
Read More :-
निलंबित फूड इंस्पेक्टर का ‘भौकाल’ देखिए… कमर में विदेशी पिस्टल, थार गाड़ी, महंगी बाइक और गले में मोटी चेन, ‘रईसी’ की तस्वीरें हो रही वायरलhttps://t.co/TCItnw7ae9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 28, 2023
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांकेर कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। वहीं अब उनसे बहाए गए पानी के एवज में विभागीय जल दर के अनुसार 53092 रुपये की रिकवरी होगी।
जानिए नोटिस में क्या है लिखा
जल संसाधन विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, 21.05.2003 को परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर के सिस्टर्न में भरे हुए पानी में आपके मोबाईल गिर जाने के पश्चात आपके द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए विभाग की बिना अनुमति के सिस्टर्न में भरे 4104 घन मीटर जल की मात्रा का व्यर्थ किया गया है।
विभाग के अधिकारी की बिना अनुमति के आपने मोबाईल को पानी से निकालने हेतु डीजल पंप लगाकर सिस्टर्न में भरे जल को बाहर निकालकर व्यर्थ किया गया है जो गैरकानूनी है। छ.ग. सिंचाई अधिनियम में निहित धाराओं में दण्ड की श्रेणी में आता है।
विभाग की जल दर के अनुसार चार्ज रु. 10.50/- प्रति घन मीटर की दर से रू. 43002/- तथा विभाग को बिना अनुमति के जल व्यर्थ पर दण्ड राशि रू. 10000/- कुल राशि रु 43000/- + रु. 10000 /- रु. 53092 /- (रुपये तिरेपन हजार बानवे मात्र) निर्धारित की जाती है,कुल राशि का 53062/- मात्र 10 दिवस के भीतर कार्यालय में जमा करें।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है… 99% लोग नहीं जानते, क्या आप दे पाएंगे जवाब !https://t.co/0IT0RjaoJc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2023
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।