2000 के बाद अब 500 का नोट बंद करेगी सरकार ? जारी होंगे ₹1000 के नए नोट, RBI ने दी बड़ी जानकारी !
न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। आरबीआई द्वारा हाल ही में 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया गया है। आगामी 30 सितंबर तक लोगों से 2000 रुपये के नोट बैंकों में जमा करने को कहा गया है।
आरबीआई के मुताबिक, 2000 रुपए के नोट बैंक में जमा होने के बाद मार्केट में नहीं आएंगे। दो हजार के नोट चलन से बाहर होने के बाद 500 रुपए के नोट ही सबसे बड़े मूल्य वर्ग के नोट होंगे।
RBI के इस फैसले के बाद से ही 500 रुपए के नोट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि 2000 रुपए के नोट वापस लेने के बाद RBI द्वारा 500 के नोट भी बंद कर दिए जाएंगे।
500 रुपए के नोट को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आरबीआई की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नोटबंदी को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
RBI not thinking of withdrawing Rs 500 notes, or re-introducing notes in Rs 1,000 denomination; request public not to speculate: RBI Guv
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2023
गवर्नर ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा- ”आरबीआई 500 रुपये के नोटों को वापस लेने या 1000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को फिर से जारी करने के बारे में नहीं सोच रहा है। जनता से अनुरोध है कि अटकलें न लगाएं।”
2000 के आधे नोट वापस
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के हवाले से कहा गया है कि 1.8 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आए हैं। 31 मार्च 2023 तक जितने 2000 रुपये के नोट प्रचलन में थे, यह उसकी आधी संख्या है।
Read More :-
Interesting GK Question: एक लड़की दिल्ली में रहती है जिसकी उम्र 21 साल है और उसकी मां की उम्र 18 साल है… बताओ यह कैसे संभव है?https://t.co/ZQhgdCt1qM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 5, 2023
बता दें कि साल 2016 में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी की गई थी। सरकार के ऐलान के बाद 500-1000 के पुराने नोटों को बंद किया गया था। वहीं आरबीआई द्वारा 2000 रुपए के नोट और 500 रुपए के नए फीचर वाले नोट जारी किए गए।
वापस आएगा 1000 रुपए का नोट !
अब जब सरकार ने निर्देश पर आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट बंद करने का ऐलान किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 1000 रुपए का नोट भी 500 रुपए के नोट की तरह वापसी करेगा।
ऐसी चर्चा थी कि 2000 रुपए का नोट बंद हो रहा है तो 1000 रुपए का नोट वापस लौटेगा। क्योंकि पहले 1000 रुपए का नोट ही सबसे बड़ा नोट हुआ करता था। हालांकि, आरबीआई ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?https://t.co/T1Ip6AWHAd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।