Ration card Benefit, Free Sugar, Ration card : राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। अगर आप भी राशन कार्ड धारक और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है।
दरअसल, अब राशन कार्ड धारकों को 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चीनी का लाभ दिया जाएगा। उन्हें 3 किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी।
हाथरस आयुक्त खाद एवं रसद विभाग के निर्देश पर हाथरस जिले में 15 मार्च से सरकारी खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।
ऐसे में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराए जाएंगे। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को अब प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 3 किलो चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जनवरी-फरवरी मार्च के सापेक्ष में 3 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड
उत्तर प्रदेश के हाथरस के जिला आपूर्ति अधिकारी दुर्ग राज यादव ने कहा कि पात्र गृहस्थ राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक राशन कार्ड से संबंधित प्रत्येक यूनिट में 1 किलोग्राम गेहूं 2 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम बाजरा उपलब्ध कराया जाएगा।
जबकि अंत्योदय कार्ड धारक को जनवरी-फरवरी मार्च के सापेक्ष में 3 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए की दर से उपलब्ध कराई जाएगी। 14 किलो गेहूं 14 किलो चावल और 7 किलोग्राम बाजरा का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
15 से 29 मार्च के बीच सरकारी खाद्यान्न का वितरण
उत्तर प्रदेश में 15 से 29 मार्च के बीच सरकारी खाद्यान्न का वितरण किया जाना है। ऐसे में कार्ड धारक 29 मार्च तक राशन का लाभ ले सकते हैं।
खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले कार्ड धारक मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न ले सकेंगे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।