Rajdoot Bike New Model: Bullet को धूल चटाने आ रही Rajdoot बाइक, 70 के दशक में बजता था डंका, अब नए अवतार में लॉन्च होगी
Rajdoot Bike: दोस्तों, आज भारतीय बाजारों में भले ही एक से बढ़कर एक दमदार बाइक आ चुकी है लेकिन पुरानी बाइक आज भी इनसे ऊपर ही है।
बदलते समय के साथ भले ही पुरानी बाइक खुद को मार्केट में सस्टेन (Sustain) ना कर पाई हो लेकिन उनका इंजन, परफार्मेंस और माइलेज (Milege) आज वाली बाइकों की तुलना में बहुत ज्यादा है।
ऐसी बहुत सारी बाइक है, जिनका निर्माण 70 के दशक में हुआ था जो आज भी मार्केट में अगर वापसी कर जाएं तो बड़ी-बड़ी बाइक के मार्केट को भी फेल कर सकती हैं।
अगर देखा जाए तो काफी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लोगों की सबसे पसंदीदा बाइकों में से एक रह चुकी है और 70 के दशक में भी यह बाइक आपकी रईसी को दर्शाती थी।
उस दौर में एक बाइक और भी थी, जो दिखने में तो काफी अच्छी लगती ही थी साथ ही वजन में भी काफी हल्की थी। इसलिए देखते ही देखते यह लोगों की पसंद बनती चली गई।
हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम राजदूत (Rajdoot) है। सालों तक मार्केट में राज करने के बाद अचानक यह बाइक लोगों के बीच से गायब हो गई थी।
इस बाइक का पूरा नाम राजदूत एक्सेल टी (Rajdoot Exel T) था। इस दमदार बाइक का निर्माण एक्सकॉर्ट (Escort) और यामाहा (Yamaha) की साझेदारी ने किया था।
राजदूत का एक और क्लासिक मॉडल भी था, जो Rajdoot GTS 175 नाम से जाना गया। इन दोनों मोटरसाइकिलों ने लगभग 30 साल से भी ज्यादा समय तक भारतीय बाजारों पर राज किया।
आज राजदूत (Rajdoot) का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि चर्चा है कि एक बार फिर ये ‘शानदार सवारी’ सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार हो रही है।
हालांकि, अब एक्सकॉर्ट (Escort) कंपनी केवल ट्रैक्टर व अन्य कमर्शियल व्हीकल का ही निर्माण करती है, लेकिन खबर है कि एक बार फिर नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ राजदूत (Rajdoot) को तैयार किया जा रहा है।
बाइक लवर्स के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है, क्योंकि सड़कों की रानी राजदूत (Rajdoot) एक बार फिर से मार्केट में नए अवतार में वापसी कर रही है।
बताया जा रहा है कि नए लुक (Look) और फीचर्स (Features) के साथ इस बाइक को नई टेक्नोलॉजी के आधार पर दोबारा से मार्केट में उतारा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह बाइक 250 सीसी के दमदार इंजन के साथ मार्केट में आएगी साथ ही इसमें आपको 13 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा, जिसकी मदद से आप 750 किलोमीटर तक की दूरी बड़ी आसानी से तय कर पाएंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।