दंतेश्वरी मंदिर की छत से रिस रहा बारिश का पानी… टेम्पल कमेटी व पुरातत्व विभाग की अनदेखी से श्रद्धालु नाराज

Avatar photo

By Khabar Bastar

Updated On:

Follow Us
Rain water reaching inside Danteshwari temple
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में लगातार हो रही बारिश के बीच बस्तर की आराध्य देवी मांई दंतेश्वरी के मंदिर से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसने शक्तिपीठ के रखरखाव में हो रही लापरवाही उजागर कर दी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 13 बड़े हॉस्पिटल ब्लैक लिस्ट, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई… देखिए अस्पतालों की पूरी लिस्ट

दरअसल, बारिश का पानी मंदिर के भीतर गर्भगृह के सामने तक पहुंच गया है। छत में पानी सीपेज होने से मंदिर के अंदर जगह-जगह पानी जमा हो गया है। जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुजारियों को भी पूजा पाठ इत्यादि कार्यों में अड़चनें आ रही है।

मंदिर के सहायक पुजारी लोकेन्द्र नाथ जिया ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश का पानी छत से रिसते हुए मंदिर के भीतर एवं गर्भगृह तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : उफनते नाले में बह गए 3 युवक, पेड़ के सहारे एक ने बचाई अपनी जान… दो लोग अभी भी लापता, खोजबीन जारी

मंदिर परिसर के फर्श में जगह-जगह पानी जमा होने से श्रद्धालुओं को माता के दर्शन-पूजन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गिरने-फिसलने का भी डर बना रहता है। इसी तरह भुवनेश्वरी देवी मंदिर के गर्भगृह में भी पानी रिस रहा है।

पुजारी लोकेंद्र जिया की मानें तो मंदिर काफी पुराना होने से मंदिर के छत से पानी रिसता हुआ अंदर आ जाता है और छत से टपककर पानी मंदिर के अंदर सभी जगह फैल रहा है। जिसके चलते पूजा विधान में भी अड़चनें आ रही है। कई जरूरी सामग्री के भी खराब होने का भय बना रहता है।

यह भी पढ़ें : जिस सड़क पर महेन्द्र कर्मा की गाड़ी को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाया, वहां मिला 10 किलो वजनी IED… निशाने पर था कर्मा परिवार, जवानों की मुस्तैदी ने टाला बड़ा हादसा

सहायक पुजारी ने बताया कि हर साल टेंपल कार्यालय के कर्मचारियों को मंदिर के छत को सुधारने के लिये कहा जाता है लेकिन टेंपल कमेटी पुरातत्व विभाग के परमिशन के बिना मरम्मत नहीं करने का रोना रोकर मामले को टाल देती है।

यह भी पढ़ें : गंगालूर के सुरेश की ऊंची उड़ान, इंडियन सॉफ्टबॉल टीम में हुआ चयन…एशिया कप में दिखेगा बीजापुर का दम !

अगर यही स्थिति रही तो मंदिर की छत धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगी और भविष्य में यहां कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

बता दें कि देश के 52 शक्तिपीठों में मांई दंतेश्वरी मंदिर का नाम शुमार है। इस ऐतिहासिक मंदिर की व्यवस्था की जिम्मेदारी टेम्पल कमेटी के हवाले है। कलेक्टर मंदिर समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं, जबकि एसडीएम सचिव और तहसीलदार मंदिर के व्यवस्थापक की जिम्मेदारी देखते हैं। इसके बावजूद मंदिर के अंदर पानी घुसना श्रद्धालुओं को नहीं रास आ रहा है।

यह भी पढ़ें: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को दी सलाह- ‘पेट में दर्द हो तो पी लें महुआ दारू’

इस बारे में कलेक्टर व टेम्पल कमेटी के अध्यक्ष टोपेश्वर वर्मा का कहना है कि मंदिर के अंदर पानी रिसने की जानकारी मुझे नहीं है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इसकी जानकारी लेंगे और जल्द ही मंदिर की व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी।


ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….


 

आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻

 
  • Trending News पढ़ने यहां क्लिक करें।
  • अवकाश न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें
  • कर्मचारी समाचार के लिए यहां क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें
  • सरकारी योजना की खबरें यहां से पढ़ें।
  • khabar Bastar की खबरें यहां क्लिक करें।
  • दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
    हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Channel Join Now

    Leave a comment