Railway New Train: त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा एक बार फिर से यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है।
भारतीय रेलवे ने साहिबगंज से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के प्रस्ताव को स्वीकार
ऐसे में अब साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। जिसके साथ ही साहिबगंज की यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
इस रूट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने से यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
125 रुपए में 350 किलोमीटर की दूरी तय
साहिबगंज से हावड़ा के सड़क मार्ग से एक तरफ जहां लोगों को 10 से 12 घंटे लग जाते थे।वहीं किराया भी 700 से ₹800 लगता था।
अब इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्री सिर्फ 125 रुपए में 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे।
साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आनंद बिहार अगरतला राजधानी एक्सप्रेस के साहिबगंज में ठहराव और साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है।
ऐसे में त्योहारी सीजन में झारखंड के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वही आने जाने में सुविधा होगी।रोजगार के अवसर पैदा होंगे। छात्र आसानी से पढ़ाई के लिए यात्रा कर सकेंगे जबकि मेडिकल सेवाओं की जरूरत के हिसाब से भी लोगों को मदद मिलेगी।
साहिबगंज को एक और बड़ा तोहफा मिलने के साथ ही अब साहिबगंज से हावड़ा की दूरी बेहद कम समय में पूरी होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।