Railway General Coach : रेलवे ने बढ़ते भीड़ पर अब नया तरीका निकाला है। दरअसल ट्रांसपोर्टेशन के लिए लगातार बदलते तरीके के बाद भारतीय रेलवे अभी भी सबसे साधन संपन्न मीडियम बना हुआ है।
हालांकि रेलवे में लगातार चुनौती बढ़ रही है । जिसके बाद अब भारतीय रेलवे द्वारा कई तरीके निकाले जा रहे हैं।
इस तरीके से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है, जिन्हें बढ़ती भीड़ के कारण खड़े होकर यह कभी-कभी शौचालय में सफर करना पड़ता है।
बढ़ते भीड़ के कारण रेलवे द्वारा बड़ा फैसला लिया गया हैं। जिसमें नवंबर के अंत तक 370 नियमित ट्रेन में 1000 से ज्यादा सामान्य डब्बों को जोड़ा जाएगा।
VDA Hike : कर्मियों-श्रमिकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, विभाग का आदेश जारी, 1 अक्टूबर से लागू
ट्रेनों में 1000 से अधिक नई बोगियां
यात्रियों के बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए उन्हें सीट उपलब्ध कराने के लिए निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब नवंबर महीने के अंत तक 370 ट्रेनों में 1000 से अधिक नई बोगियां जोड़ने वाली है।
जनरल डब्बे बढ़ाने की वजह से आम जनता को इस राहत मिलेगी। कम पैसे में यात्री सीट मिलने के साथ ही आसानी से सफर कर सकेंगे।
2 सालों में 10000 नए जनरल डिब्बे निर्माण
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इस संबंध में जानकारी दोनों ने कहा कि डब्बों का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में और रायबरेली कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है।
रेलवे आने वाले 2 सालों में इस योजना के तहत 10000 नए जनरल डिब्बे निर्माण करने के साथ ही से ट्रेन में जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा करेगी।
मिलेगी सीट
लगभग 600 नए डिब्बे का निर्माण अक्टूबर तक किया जा चुका है। 583 नए डब्बे जुलाई से अक्टूबर तक निर्मित किए गए जबकि 220 ट्रेनों में इन डब्बू को जोड़े जाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
रेलवे की योजना की ज्यादा से ज्यादा डिब्बे ट्रेन में जोड़े जाए ताकि यात्री आसानी से सफर कर सके। ट्रेन में अधिक जनरल बोगी और डब्बे जोड़े जाने की वजह से यात्रियों को अधिक सीट मिल सकेगी।
साथ ही शौचालय के पास बैठकर यात्रा करने से राहत मिलेगी। कई बार देखा गया है की ट्रेन में इतनी भीड़ हो जाती है कि यात्रियों को गेट पर लटक कर अथवा शौचालय के पास बैठकर सफर करना पड़ता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।