प्रमोशन ब्रेकिंग: शिक्षकों के प्रमोशन होंगे रद्द, नए सिरे से होगी पोस्टिंग, शिक्षा मंत्री ने दिए ये निर्देश !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस मामले में शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और पोस्टिंग में हुए लेनदेन की पुष्टि के बाद सभी पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के प्रमोशन रद्द किए जाएंगे। इस बारे में जल्द ही डीपीआई की ओर से निर्देश जारी कर दिया जाएगा।
Read More:
Trending GK Quiz: आखिर वो कौन सी चीज है जिसे लड़कियां एक साल तक इस्तेमाल करने के बाद फेंक देती है ?https://t.co/q32IH4DCGW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 8, 2023
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें प्रमोशन और पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन सहित डीपीआई और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को प्रदेश के सभी संभागों में शिक्षक प्रमोशन में पोस्टिंग के संशोधन के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने सभी संभागों में कमिश्नर को इस मामले में जांच के आदेश दिए थे।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया। प्रदेश में 4000 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन में संशोधन हुआ था। अब उन संशोधन को निरस्त करने का आदेश शिक्षा मंत्री ने दे दिया है।
Read More:
DEO सस्पेंड: स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित, शिक्षक पोस्टिंग मामले में हुई कार्रवाईhttps://t.co/BZfOajQmBp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 8, 2023
इन अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
– के कुमार, तत्कालीन संयुक्त संचालक रायपुर निलंबित
– सीएस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा
– आरके वर्मा, प्राचार्य डाइट रायपुर
– डीएल ध्रुव, सहायक संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर
– शैल सिन्हा, सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर
– उषा किरण खलखो, सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर
– संजय पुरी गोस्वामी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धरसींवा जिला रायपुर
– एसके गेंदेले, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।